केरल के CM पिनराई विजयन की बढ़ीं मुश्किलें, 466 करोड़ की कथित गड़बड़ी को लेकर ED ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला


Pinarayi Vijayan- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
पिनराई विजयन

तिरुवनंतपुरम: केरल के CM पिनराई विजयन की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। KIIFB और बड़े अधिकारियों पर FEMA उल्लंघन का नोटिस जारी हुआ है और 466 करोड़ की रकम पर सवाल उठे हैं। KIIFB के चेयरमैन पिनराई विजयन हैं।

क्या है पूरा मामला?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 नवंबर 2025 को केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (KIIFB) और उसके शीर्ष अधिकारियों को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किए हैं। यह नोटिस करीब 466.91 करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी से जुड़ा है।

किन्हें नोटिस मिला?

  • Kerala Infrastructure Investment Fund Board (KIIFB)
  • के.एम. अब्राहम (CEO, KIIFB)
  • पिनराई विजयन (चेयरमैन, KIIFB)
  • टी.एम. थॉमस इसाक (वाइस चेयरमैन, KIIFB)

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, KIIFB ने लंदन और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में मसाला बॉन्ड जारी कर 2672.80 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह रकम ECB यानी बाहरी वाणिज्यिक ऋण के तहत ली गई थी। ED का आरोप है कि इस फंड में से 466.91 करोड़ रुपये जमीन खरीदने में खर्च किए गए। जबकि RBI के नियमों के मुताबिक, मसाला बॉन्ड से जुटाई गई रकम का उपयोग जमीन खरीदने में नहीं किया जा सकता।

यह उपयोग सीधे तौर पर RBI की मास्टर डायरेक्शन 2016, सर्कुलर 2015 और 1 जून 2018 के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है।

कब दर्ज हुई शिकायत?

ED ने FEMA के तहत शिकायत 27 जून 2025 को दर्ज की थी। मामले का संज्ञान लेने के बाद अडजुडिकेटिंग अथॉरिटी ने 12 नवंबर को नोटिस जारी किए।

कॉपी अपडेट हो रही है…

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *