स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद पहली बार सामने आए पलाश मुच्छल, नजर चुराकर किया किनारा, लोग बोले- घबराया हुआ है


palash muchhal- India TV Hindi
Image Source : VIRALBHAYANI/INSTAGRAM
पलाश मुच्छल।

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद भी दोनों चर्चा में बने हुए हैं। लोगों को उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है। लोग ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी शादी कब होगी। अब इसी बची पलाश मुच्छल को स्पॉट किया गया है। स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी टलने के बाद फिल्ममेकर पलाश मुच्छल पहली बार पब्लिक में नजर आए। पलाश का ये वीडियो सामने आते ही तेजी वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।

लोगों का रिएक्शन

एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए पलाश सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अपनी मां और सिक्योरिटी टीम के साथ दिखे, जहां उन्होंने पैपराजी को पूरी तरह इग्नोर करते हुए तेजी से आगे बढ़ना पसंद किया। वो ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। उन्होंने मीडिया से नजरें चुराई और बिना कुछ बोले ही आगे बढ़ते रहे। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद सवाल कर रहे है कि आखिर उन्होंने शादी टलने को लेकर कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया। एक फैन ने लिखा, ‘गलती करने वाले ही नजरें चुराते हैं, अब देखने वाली बात होगी कि वो इससे शादी करती है या नहीं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘अब भी वो शादी करती है तो उसकी भूल है।’ वहीं कई लोगों ने पक्ष लिया और लिखा, ‘उसे अकेला छोड़ देना चाहिए, वो परेशान दिख रहा है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘वो मायूस दिख रहा है, कितना घबराया हुआ है।’

यहां देखें वीडियो

 

टल गई थी शादी

बता दें कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025, रविवार को महाराष्ट्र में होने वाली थी। तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन ठीक उससे पहले एक इमरजेंसी के चलते शादी अनिश्चित समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। शादी टलने की पुष्टि खुद स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने की। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तुहिन ने कहा, ‘सुबह नाश्ते के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। पहले हमने सोचा कि शायद थोड़ी देर में ठीक हो जाएंगे, लेकिन हालत बिगड़ती गई। मजबूरन हमें एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों नेउन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है।’

क्यों टाली गई थी शादी

उन्होंने आगे बताया, ‘स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक उनके पिता पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा। स्मृति के लिए इस वक्त शादी से ज्यादा जरूरी अपने पिता का स्वास्थ्य है।’ शादी के अचानक टलने से दोनों परिवारों और फैंस को भले ही निराशा हुई हो, लेकिन सभी स्मृति के फैसले का सम्मान कर रहे हैं। इस बीच एयरपोर्ट पर पलाश मुच्छल का लो-प्रोफाइल अपीयरेंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग उनकी प्राइवेसी की कोशिशों और परिस्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 21 की उम्र में तय किया IIT से UPSC का सफर, फिर दिल की सुनी आवाज, रौबदार नौकरी छोड़ सुरों का सरताज बना IAS

क्या राज निदिमोरू और सामंथा रुथ प्रभु ने कर ली शादी? अफवाहों के बीच डायरेक्टर की एक्स वाइफ के पोस्ट ने मचाई खलबली

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *