बेरहम कातिल जो कुकर में पका कर खाता था इंसानी मांस, सच्ची घटना पर बनी फिल्म, जिसे देख कांप उठेगा शरीर और आत्मा


sector 36- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE NETFLIX INDIA
खूंखार हत्याकांड से प्रेरित है फिल्म की कहानी

फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी फिल्में बनी हैं, जो दर्शकों को अंदर तक हिला गईं। इनमें से कुछ काल्पनिक तो कुछ सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं और ये फिल्में सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि कोई अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे देखने पर दिल-दिमाग सब सुन्न पड़ जाता है। 2024 में आई ये फिल्म देश के एक ऐसे चर्चित केस से प्रेरित है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। हम बात कर रहे हैं ‘सेक्टर 36’ की, जिसमें विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए थे और अपने दमदार अभिनय से सबको हैरान कर दिया था।

सच्ची घटना से प्रेरित है ये फिल्म

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल स्टारर ‘सेक्टर 36’ एक ऐसे साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो छोटे-छोटे बच्चों को अपना निशाना बनाता है। ये साइको किलर पहले इन बच्चों को किडनैप करता है, उनका शोषण करता है, फिर उन्हें मौत के घाट उतार देता है। लेकिन, ये यहीं नहीं रुकता बल्कि इन बच्चों के छोटे-छोटे टुकड़े करके कभी फेंक देता है तो कुछ के अंग बेंच देता है। हद तो तब हो जाती है, जब वो इनका मांस कुकर में पकाकर खा लेता है। इस फिल्म में ऐसे कई सीन हैं, जिन्हें देखने पर दिल में थरथराहट और डर की भावना आ जाती है। कहीं घिन तो कहीं दिमाग में ये सवाल उठने लगते हैं कि आखिर हमारे आस-पास कैसे लोग रहते हैं और उनके दिमाग में क्या चल रहा है।

विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय से चौंकाया

ये फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये आदित्य निंबालकर की पहली फिल्म थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। दिनेश विजान के प्रोडक्शन तले बनी ये फिल्म 2006 के निठारी हत्याकांड से प्रेरित है। वही निठारी केस, जिसने पूरे देश को चौंका दिया था। फिल्म में विक्रांत मैसी ने खूंखार और बेरहम सीरियल किलर प्रेम सिंह की भूमिका निभाई है, जो अपने अभिनय से किसी को भी खुद से नफरत करने पर मजबूर कर दें। वहीं दीपक डोबरियाल ने इंस्पेक्टर रामचरण पांडे की भूमिका निभाई है  और वह भी अपने किरदार में बेहद सहज दिखाई देते हैं।

सोचने पर मजबूर कर देती है सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर धड़कनें तेज हो जाती हैं। फिल्म की शुरुआत ही बेहद खतरनाक है और फिर आखिरी तक दर्शकों को बांधे रखने वाली है और सोचने पर मजबूर भी करती है। लापता बच्चे, खुलेआम घूमता एक सीरियल किलर और धन्ना सेठों का बोलबाला। जिन्हें निठारी कांड के बारे में पहले से पता है, वो और जिन्हें नहीं पता उन्हें भी इस फिल्म को देखकर मितली आने लगती है।

ये भी पढ़ेंः 90s का सुपरस्टार, पैसे के लिए अब शादी-पार्टी में गा रहा गाने! वायरल वीडियो देख उठ रहे सवाल

काली ड्रेस में बन-ठनकर निकली ‘स्वीटी’, लुक नहीं सैंडल देख चकराए लोग, पूछ रहे- ‘इसमें कैसे चल रही हैं?’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *