मंच पर परफॉर्म कर रही थी फेमस सिंगर, तभी पीछे से आया शख्स, करने लगा ओछी हरकत, फिर एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा हो रही तारीफ


kanika kapoor- India TV Hindi
Image Source : KANIKA KAPOOR, VIRAL BHAYANI/ INSTAGRAM
कनिका कपूर।

रविवार रात मेगोंग फेस्टिवल में परफॉर्म कर रहीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब उसकी ही चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस मंच पर थी तभी एक फैन ने मंच पर आकर ऐसी ओछी हरकत की कि अब वीडियो वायरल हो गया है और लोग सिंगर के लिए फिक्रमंद हो गए हैं। दरअसल स्टेज पर अचानक एक फैन ने घुसकर उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। भीड़ से निकलकर आया यह शख्स परफॉर्मेंस के बीच में कनिका को उठाने की कोशिश करता दिखा, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। इसके बावजूद सिंगर ने अपना संयम बनाए रखा और गाना जारी रखने की कोशिश की। इसके लिए एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है।

कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला पल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कनिका मंच पर गा रही हैं, तभी एक युवक दौड़कर आता है और बिना अनुमति उन्हें पकड़ लेता है। अचानक हुए इस हमले से वे घबरा जाती हैं, लेकिन तुरंत पीछे हटकर खुद को संभालती हैं। कुछ ही पलों में सुरक्षा कर्मी भागकर ऊपर आते हैं और आरोपी को स्टेज से नीचे धकेल देते हैं। फिलहाल इस व्यक्ति पर किसी कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ा गुस्सा भड़का दिया है और लोग बड़े आयोजनों में कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम की मांग कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

कनिका की इंडस्ट्री पर कड़ी टिप्पणी के बाद हुआ हादसा

यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले ही कनिका कपूर ने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर्स की कमाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उर्फी जावेद के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार शुरुआती प्रोजेक्ट्स के लिए केवल 101 रुपये तक दिए गए। कनिका का कहना है कि भारत में कई बड़े सिंगर्स को भी उनके हिट गानों की रॉयल्टी या उचित भुगतान नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम सिंगर्स को ऐसे ट्रीट करता है मानो इंडस्ट्री उन पर कोई एहसान कर रही हो। उनके मुताबिक भारत में एक सिंगर की आय का सबसे बड़ा स्रोत केवल लाइव परफॉर्मेंस होते हैं। उन्होंने बताया, ‘जब तक आपकी आवाज चलती है, आप कमाते हैं। लेकिन अगर स्वास्थ्य या आवाज पर असर पड़ जाए तो कलाकारों के लिए कोई सुरक्षा या पेंशन जैसा सिस्टम नहीं है।’

बॉलीवुड की लोकप्रिय आवाज

‘बेबी डॉल’, ‘चिट्टियां कलाइयां’ और कई सुपरहिट गानों के लिए मशहूर कनिका कपूर पिछले एक दशक में बॉलीवुड की सबसे चर्चित गायिकाओं में शामिल रहीं। इंडस्ट्री में लंबे समय से मौजूद होने के बावजूद, वे लगातार भुगतान और कलाकारों के अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करती रही हैं। उनके साथ स्टेज पर हुई यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है, बल्कि कलाकारों की पेशेवर चुनौतियों को भी फिर से उजागर करती है।

ये भी पढ़ें: ‘वीराना’ की दूध सी सफेद हसीना का दीवाना था दाऊद इब्राहिम, रातों-रात हुई थी गायब, सालों बाद आई नजर

धर्मेंद्र की मौत से टूट गई हैं हेमा मालिनी, बिखरे टुकड़ों को कर रहीं इकट्ठा, इमोशनल पोस्ट में खोलकर रख दिया दिल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *