कांग्रेस से निलंबित नवजोत कौर सिद्धू के ‘500 करोड़’ वाले बयान पर भावना बोहरा का तंज, जानिए क्या कहा


भावना बोहरा- India TV Hindi
Image Source : ANI
भावना बोहरा

छत्तीसगढ़: कांग्रेस से बीते दिन निलंबित हुईं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के ‘मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाली टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ की भाजपा नेता भावना बोहरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे कांग्रेस की “मानसिकता और भ्रष्टाचार” का प्रमाण बताया है।

भावना बोहरा ने क्या कहा?

भाजपा नेता भावना बोहरा ने कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उनके नेताओं के ऐसे बयान मानसिकता, भ्रष्टाचार और जो खेल चल रहे हैं, उसे दिखाते हैं। भाजपा को यह कहने की भी ज़रूरत नहीं है कि जनता सब देख रही है।”

क्या था नवजोत कौर सिद्धू का बयान?

यह पूरा विवाद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, “हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए 500 करोड़ रुपये देने को नहीं हैं।” उन्होंने कहा था, “जो 500 करोड़ रुपये का ‘सूटकेस’ देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।”

नवजोत कौर ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो उनके पति सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। उन्होंने साथ ही कहा था कि उनके पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को एक “स्वर्णिम राज्य” बना सकते हैं। किसी की ओर से पैसों की मांग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि किसी ने नहीं मांगे हैं, लेकिन जो 500 करोड़ रुपये का ‘सूटकेस’ देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।

कांग्रेस से सस्पेंड हुईं नवजोत कौर 

उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि इससे कांग्रेस की कार्यप्रणाली का “घिनौना सच” सामने आ गया है। इसके बाद, कांग्रेस ने सोमवार को नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया।

ये भी पढ़ें-

वंदे मातरम् पर चर्चा क्यों होनी चाहिए? विपक्ष के सवालों का अमित शाह ने दिया जवाब, जानिए राज्यसभा में क्या बोले

लोकसभा में ‘बंकिम दा’ कहे जाने पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- पीएम मोदी देश से मांगे माफी, जानिए पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *