
स्मृति मंधाना
श्रीलंका महिला की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दिसंबर में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला टीम पहली बार मैदान पर कोई मैच खेलते हुई दिखेगी। इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा
खबर अपडेट हो रही है…..
