ICC U19 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का ऐलान, पिछले वर्ल्ड कप के हीरो को बनाया गया कप्तान


AUSTRALIA U19- India TV Hindi
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलियन टीम

ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगा, जिसकी कमान युवा बल्लेबाज ओलिवर पीक को सौंपी गई है। ओलिवर पीक ने 2024 में साउथ अफ्रीका में हुए U19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह टूर्नामेंट की शुरुआत में चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर शामिल किए गए थे। उन्होंने चार पारियों में 120 रन बनाए। फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने 46* की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलन

बाएं-हाथ के बल्लेबाज पीक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ PM इलेवन मैच में भी शानदार अर्धशतक लगाया था। ओलिवर पीक ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो पिछले U19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। यही वजह है कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है।  टीम में विल मलैज्चुक, नितेश सैमुअल और तेज गेंदबाज विलियम टेलर को भी मौका दिया गया है, जो टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाएंगे।

कोच ने टीम पर जताया भरोसा

ऑस्ट्रेलिया टीम को टिम नीलसन कोच करेंगे और उनका मानना ​​है कि टीम लगातार दो खिताब जीतने के लिए अच्छी तरह से संतुलित है। नीलसन ने कहा कि हमें ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारा फोकस एक ऐसी टीम को चुनने पर रहा है जिसके पास स्किल्स हों। जिन खिलाड़ियों को चुना गया हैं, उन्होंने सितंबर में भारत के खिलाफ U19 सीरीज और हाल ही में पर्थ में हुई नेशनल U19 चैंपियनशिप में अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है। यह टूर्नामेंट इन युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को दुनिया के सामने साबित करने का शानदार मौका है।   क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की हेड ऑफ नेशनल डेवलपमेंट सोनिया थॉम्पसन ने कहा कि यह टीम अनुभव और नई प्रतिभाओं के मेल का बेहतरीन उदाहरण है।

ग्रुप A में आयरलैंड, जापान और श्रीलंका से भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया को U19 वर्ल्ड कप में ग्रुप A में रखा गया है, जहां उसका सामना आयरलैंड, जापान और श्रीलंका से होगा। टीम जनवरी की शुरुआत में नामीबिया पहुंचेगी और 9 से 14 जनवरी तक वार्म-अप मैच खेलेगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का होगा। टीम का संतुलन और प्रतिभा देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे एक बार फिर मजबूत दावेदारी पेश करने को तैयार हैं।

ICC U19 मेन्स वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ओलिवर पीक (कप्तान), केसी बार्टन, नादेन कूराय, जेडन ड्रेपर, स्टीवन होगन, थॉमस होगन, बेन गॉर्डन, जॉन जेम्स, चार्ल्स लैकमुंड, एलेक्स ली-यंग, विल मलैज्चुक, नितेश सैमुअल, हेडन शिलर, आर्यन शर्मा और विलियम टेलर।

यह भी पढ़ें:

NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका

हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *