
Flights cancelled today: घने कोहरे की वजह से कम हुई विजिबिलिटी के कारण सोमवार को कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। आज, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 228 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। इनमें 131 डिपार्चर और 97 अराइवल फ्लाइट्स शामिल थीं। इतना ही नहीं, कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली से आज 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट भी कर दिया गया। बताते चलें कि अभी हाल ही में देशभर के यात्रियों ने लंबे समय तक इंडिगो संकट का सामना किया था। लेकिन, अब यात्रियों को घने कोहरे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ये समस्या और भी ज्यादा गंभीर बन सकती है क्योंकि दिल्ली ने आज इस सीजन में पहली बार घने कोहरे का सामना किया और अभी पूरी कोर ठंड बाकी है।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…
