गाना लॉन्च करने पहुंची थी एक्ट्रेस, भीड़ की चपेट में फंसी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


Nidhi Agrawal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@NIDHHIAGERWAL
निधि अग्रवाल

साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बुधवार को हैदराबाद में अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने के लॉन्च इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। यहां ईवेंट के दौरान भीड़ ने उन्हें घेर लिया और बुरी तरह फंस गईं। लोगों ने निधि को घेरा और बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भाग पाईं। इवेंट के कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिनमें निधि को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय अपनी कार तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है। अब वायरल हो रहे वीडियो में निधि को स्थिति से काफी परेशान देखा जा सकता है, क्योंकि इवेंट में मौजूद लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था, जिससे उनके लिए हिलना-डुलना मुश्किल हो गया था।

राजा साहब के गाने लॉन्च पर पहुंची थीं निधि

आपको बता दें कि अभिनेत्री निधि अग्रवाल अपनी फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने ‘सहना सहना’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं थीं। वीजियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की आलोचना की है और प्लेटफॉर्म X पर अपने विचार साझा किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘TheRajaSaab के गाने के लॉन्च पर NidhhiAgerwal को इस तरह भीड़ से घिरा देखना बेहद डरावना था। यह फैनडम नहीं है… यह अराजकता है और व्यक्तिगत सुरक्षा की पूरी तरह से अवहेलना है। भीड़ में थोड़ी सी समझदारी और सम्मान होता तो यह सब रोका जा सकता था। सेलिब्रिटी सार्वजनिक संपत्ति नहीं हैं, बुनियादी मानवीय शिष्टाचार सबसे पहले आना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसी तरह लोग भीड़ से नफरत करने लगते हैं।’

बॉलीवुड से की थी करियर की शुरुआत

बता दें कि निधि अग्रवाल ने 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘हरि हारा वीरा मल्लु’ और अन्य फिल्मों में काम किया। वह अगली बार प्रभास के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तेलुगु भाषा की फिल्म ‘द राजा साहब’ की रचना और निर्देशन मारुति दासारी ने किया है। फिल्म का संगीत एस थमन ने तैयार किया है, जबकि छायांकन कार्तिक पलानी ने किया है। फिल्म का निर्माण कृति प्रसाद और टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया है।

ये भी पढ़ें- धुरंधर की आंधी में उड़ गई कपिल शर्मा की फिल्म, जानें दोनों फिल्मों का कलेक्शन, इक्कीस की टालनी पड़ी रिलीज डेट

हवाईअड्डे पर तस्करी रोकते दिखेंगे इमरान हाशमी, नेटफ्लिक्स ने दिखाई सीरीज की झलकियां, 14 जनवरी को होगी रिलीज

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *