महाराष्ट्र में बोगस वोटिंग का आरोप, सभागृह में बुरके में दिखी सैकड़ों महिलाओं की भीड़, गरमाया माहौल-VIDEO


सैकड़ों महिलाओं की भीड़- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सैकड़ों महिलाओं की भीड़

महाराष्ट्र की 23 नगर परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए आज वोटिंग हो रही है। नगर परिषद और नगर पंचायतों में कुल 143 सदस्य पदों के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। इस बीच, महाराष्ट्र के अंबरनाथ के कोहजगांव इलाके में बोगस वोटिंग के आरोप लगाए गए हैं।

इलाके में मचा हड़कंप

शनिवार तड़के एक सभागृह में बड़ी संख्या में महिलाएं और कुछ पुरुष जमा पाए गए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इन सभी लोगों को बोगस मतदान कराने के उद्देश्य से यहां लाया गया था। 

फर्जी वोटिंग के लिए महिलाओं को बुलाया गया- कांग्रेस

जानकारी मिलते ही कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ने इन महिलाओं को फर्जी मतदान के लिए एकत्र किया था। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभागृह में मौजूद महिलाओं को बाहर निकाला और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि ये महिलाएं कहां से आई थीं और क्या वास्तव में इन्हें बोगस मतदान के लिए लाया गया था? इस पूरी घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

सुनील शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 

Maharashtra Local Body Elections LIVE: अंबरनाथ में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा, वाशिम में एक पोलिंग बूथ पर मतदान रुका

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव आज, 1 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *