
बसपा सुप्रीमो मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का नकाब खींचे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने शनिवार को एक्स पर कहा कि नीतीश को एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करने वाली घटना पर माफी मांग लेनी चाहिए। बता दें कि हफ्ते की शुरुआत में एक सार्वजनिक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें नीतीश एक महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश के अलग-अलग हलकों में बहस छिड़ गई और नीतीश को कई तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा।
‘विवाद का लगातार तूल पकड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है’
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में चिंता जताई कि यह मुद्दा जल्द सुलझने की बजाय और बड़ा विवाद बन गया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा कि मंत्रियों और अन्य लोगों के बयानों की वजह से विवाद बढ़ा है। बसपा सुप्रीमो ने X पर लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा डाक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरण के सार्वजनिक कार्यक्रम में एक मुस्लिम महिला डाक्टर का हिजाब (चेहरे का नक़ाब) हटाने का मामला सुलझने की बजाय, खासकर मंत्रियों आदि की बयानबाजी़ के कारण, विवाद का रूप लेकर यह लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है, जो दुखद व दुभाग्यपूर्ण है।’
परिवार ने कहा, CM के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘जबकि यह मामला पहली नजर में ही महिला सुरक्षा व सम्मान से जुड़ा होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से अब तक सुलझ जाना चाहिये था, खासकर तब जब कई जगहों पर ऐसी अन्य वारदातें भी सुनने को मिल रही हैं। अच्छा होगा कि माननीय मुख्यमंत्री इस घटना को सही परिप्रेक्ष्य में देखते हुये इसके लिये पश्चाताप कर लें और कड़वे होते जा रहे इस विवाद को यहीं पर खत्म करने का प्रयास करें।’ बता दें कि मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन 20 दिसंबर को अपनी ड्यूटी जॉइन करने वाली हैं। उनके परिवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है और मुद्दे को जरूरत से ज्यादा बड़ा बनाया जा रहा है।
