मां ने पैदा होते ही नवजात को अपनाने से किया इनकार, दूध पिलाने से भी किया मना; बताई हैरान कर देने वाली वजह


मां ने नवजात को अपनाने से किया इनकार। - India TV Hindi
Image Source : PIXABAY/REPRESENTATIVE IMAGE
मां ने नवजात को अपनाने से किया इनकार।

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के एक अस्पताल में महिला ने बेटे को जन्म देने के बाद उसे अपनाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं महिला ने नवजात को स्तनपान कराने से भी मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के विश्वासघात की वजह से नाराज थी। इस पूरी घटना से अस्पताल के कर्मचारी भी असमंजस में पड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि काफी समझाने के बाद महिला बच्चे को रखने के लिए राजी हुई। हालांकि महिला ने कहा कि वह बच्चे को खुद पालेगी और उसे उसके पिता का नाम नहीं देगी। 

पति की बेवफाई से नाराज थी महिला

दरअसल, महिला दिल्ली में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। महिला ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान उसे करीब चार घंटे तक प्रसव पीड़ा सहनी पड़ी, जिसके बाद जीआरपी की मदद से उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने गर्भावस्था के दौरान उसे छोड़ दिया और बाद में दूसरी महिला के साथ भाग गया। महिला ने कहा, “जब मुझे उसकी (पति की) सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसने मुझे छोड़ दिया। मैं अकेली थी, दर्द में थी और अजनबियों की मदद से ही जिंदा रह पाई।” गुस्से व धोखे की भावना से व्याकुल होकर महिला ने शुरू में अपने नवजात शिशु को लेने से इनकार कर दिया और उसे स्तनपान कराने से भी मना कर दिया।

समझाने के बाद मानी महिला

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद महिला बच्चे को अपने पास रखने के लिए राजी हो गई। जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक जय कुमार ने बताया, “शुरू में महिला को समझाना बहुत मुश्किल था। अब वह बच्चे को अपने पास रखने के लिए राजी हो गई है। बच्चे की सेहत में सुधार होते ही मां और बच्चे दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी।” उन्होंने बताया कि तब तक, अस्पताल के कर्मचारी उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों फिलहाल निगरानी में हैं। 

यह भी पढ़ें- 

एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, मधुमक्खियों ने जमकर मचाया तांडव; डेढ़ घंटे लेट हुई फ्लाइट

VIDEO: खुद ही अदालत बन गए विधायक जी, रिक्शा चालक को जड़ दिए थप्पड़; कार्रवाई की मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *