महाराष्ट्र के 23 स्थानीय निकायों के कल आएंगे नतीजे, इतने बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती


Maharashtra local body election results- India TV Hindi
Image Source : PTI (प्रतीकात्मक फोटो)
महाराष्ट्र नगर परिषद चुनाव का परिणाम आज घोषित होगा।

मुंबई: महाराष्ट्र की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के नतीजे रविवार को आएंगे। नगर परिषदों-पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ ही इन स्थानीय निकायों में रिक्त सदस्यों के 143 पदों के लिए परिणाम घोषित होगा। इन पदों के लिए मतदान शनिवार शाम 5:30 बजे तक हुआ। इसमें प्रमुख स्थानीय निकाय, ठाणे जिले का अंबरनाथ और पुणे जिले का बारामती है। अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी जगहों पर शनिवार सुबह साढ़े 7 बजे मतदान शुरू हुआ था।

वोटों की गिनती कब शुरू होगी?

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 2 दिसंबर को जिन नगर परिषदों और पंचायतों में वोटिंग हुई था उनके साथ सभी 286 नगर परिषदों-पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 21 दिसंबर (रविवार) को सुबह 10 बजे से होगी। पहले फेज में 263 नगर परिषदों-पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी।

कितने प्रतिशत हुआ मतदान?

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर तक 47.04 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि नासिक जिले के ओझर,  सिन्नर और चांदवड वार्ड में शनिवार को हुई वोटिंग में 49.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सिन्नर के वार्ड नंबर 2 में 25 साल एक शख्स को फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करके अपने भाई का वोट डालने का प्रयास करने के आरोप में पकड़ा गया।

इन सीटों पर निर्विरोध हुआ चुनाव

जान लें कि अंगार नगर पंचायत और डोंडाईचा नगर परिषद के अध्यक्षों और सदस्यों के चुनाव निर्विरोध हुए थे। इसके अलावा, जामेर नगर परिषद अध्यक्ष के इलेक्शन में भी कोई मुकाबला नहीं हुआ था। वहीं, कुछ जगहों पर बीजेपी, एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी सहित सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 

ये भी पढ़ें- 

EXCLUSIVE: सेक्युलर पहचान के साथ जन्मा बांग्लादेश आज कट्टरपंथ की तरफ कैसे फिसल गया, पाकिस्तान का इसमें क्या है ‘डर्टी गेम’? पढ़िए विदेश मामलों के एक्सपर्ट से खास बातचीत

‘सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया…’, सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, जानें क्या बोलीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *