
अक्षय कुमार के साथ सिमर भाटिया।
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ‘इक्कीस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में सिमर, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी, जो यूं तो अगस्त्य की दूसरी फिल्म है, लेकिन थिएटर में ये उनकी पहली फिल्म रिलीज हो रही है। ये फिल्म पहले 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज के कुछ दिनों पहले ही रिलीज पोस्टपोन कर दी। इसी बीच मेकर्स की ओर से 19 दिसंबर को फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी किया गया, जिस पर बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने भी प्रतक्रिया दी। करण जौहर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिस पर अब सिमर भाटिया का रिएक्शन वायरल हो रहा है।
करण जौहर को पसंद आया ट्रेलर
करण जौहर को फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका ट्रेलर शेयर कर दिया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने अक्षय की भांजी को खूबसूरत बताते हुए उनकी तारीफ की, जिस पर अब सिमर भाटिया ने भी रिएक्शन दिया है।
करण ने की सिमर भाटिया की तारीफ
इक्कीस का ट्रेलर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा- ‘सॉलिड, तुम्हारे लिए चीयर कर रहा हूं एगी और सिमर, तुम्हारा फिल्मों की दुनिया में स्वागत है। तुम बहुत खूबसूरत हो।’ सिमर भाटिया ने करण जौहर की स्टोरी री-शेयर करते हुए एक ऐसा सवाल किया, जिस पर करण जौहर भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए। सिमर ने पोस्ट री-शेयर करते हुए लिखा- ‘थैंक यू सर, फिर मुझे धर्मा का पिक्चर क्यों नहीं दिया?’

करण जौहर के पोस्ट पर सिमर ने ली चुटकी
सिमर के सवाल का करण जौहर ने दिया जवाब
करण जौहर सिमर के सवाल का जवाब देते हुए लिखते हैं- ‘हाहाहा… ये तुम्हारे लिए बेस्ट लॉन्च है डार्लिंग, ये बहुत अच्छा लग रहा है। इसे और तुम्हारी पहली परफॉर्मेंस देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ इसके बाद सिमर ने लिखा- ‘ये सब हंसी-मजाक के लिए था सर, आपकी पोस्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे भी यही लगता है कि ये मेरे साथ हुई सबसे बेहतरीन चीज है।’ सिमर ने जिस तरह करण जौहर के पोस्ट का जवाब दिया, उनकी हाजिर जवाबी के अब चर्चे हो रहे हैं।
कब रिलीज होगी इक्कीस?
बता दें, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया स्टारर ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। ये धर्मेंद्र की भी आखिरी फिल्म है, जिसके चलते उनके फैंस के लिए भी ये बेहद खास होने वाली है। लेकिन, अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब ये 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इक्कीस में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और धर्मेंद्र के साथ ही जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत को भी भाई ‘धुरंधर’, निर्देशक आदित्य धर की जमकर की तारीफ, लेकिन नहीं किया रणवीर का जिक्र
नोरा फतेही का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत शख्स ने कार को मारी टक्कर, एक्ट्रेस के सिर में आई चोट
