डेवोन कॉन्वे ने शतक जड़ते ही रच दिया नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज


Devon Conway- India TV Hindi
Image Source : AP
डेवोन कॉन्वे

Devon Conway: न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में डेवोन कॉन्वे ने एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भी कीवी खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं था। कॉन्वे एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और एक और शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई, बल्कि टीम की बढ़त को 350 के पार पहुंचा दिया। 

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कॉन्वे ने धैर्य, तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को थकाया और मौके मिलने पर बड़े शॉट्स खेलने से भी नहीं चूके। इस तरह टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया। उन्होंने 367 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौकों की मदद से 227 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 578/8 रन के स्कोर पर घोषित की।

डेवोन कॉन्वे खास क्लब में शामिल

दूसरी पारी में भी कॉन्वे का बल्ला खामोश नहीं रहा। पहली पारी की फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 139 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के आए। एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है और कॉन्वे ने इसे अंजाम देकर खुद को खास क्लब में शामिल कर लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया था।

डेवोन कॉन्वे ने इस टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 327 रन बनाए! यह एक टेस्ट में न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे ज्यादा स्कोर है। एक टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग के नाम हैं, जिन्होंने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 343 रन (274* और 69*) बनाए थे। इसके बाद मार्टिन क्रो का नंबर आता है। क्रो ने साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 329 रन (299 और 30) बनाए थे।

यह भी पढ़ें:

टेस्ट और ODI टीम को लेकर आई बड़ी खबर, 27 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी से गदगद हुए पिता, सेलेक्शन को लेकर कही यह बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *