MP: मस्जिद में वजू करते समय अचानक फर्श पर गिरा शख्स, कुछ ही सेकेंड में हुई मौत; सामने आया CCTV फुटेज


वजु के दौरान गिरने के बाद हुई मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
वजु के दौरान गिरने के बाद हुई मौत।

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मौत कब, कहां और कैसे दस्तक दे, इसका कोई भरोसा नहीं। मौत चुपके से आती है और पीछे छोड़ जाती है, दुःख, दर्द और मातम। इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है, मध्यप्रदेश के खंडवा से। यहां शहर के हरिगंज स्थित जामा मस्जिद में इशा की नमाज पढ़ने पहुंचे मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56) को वजू करते समय हार्ट अटैक आ गया। देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में उनकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। 

अजान खत्म होने का कर रहे थे इंतजार

अचानक आई इस मौत की पूरी घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो अब दो दिन बाद सामने आया है। दरअसल, हाजी शेख अलीम ठेकेदार करीब 20 साल से मस्जिद कमेटी से जुड़े हुए थे। वह सामान्य रूप से रोज़ की तरह मस्जिद पहुंचे और मस्जिद के भीतर बने वजुखाने तक पैदल चलते हुए गए। यहां वे वजू करने के बाद सीढ़ियों पर बैठकर अजान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक वे जमीन पर गिर पड़े। 

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उन्हें बदहवास होकर गिरता देख मस्जिद में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनकी सांसें थम चुकी थीं और मौत ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया था। इस दिल दहला देने वाली घटना के तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में खंडवा जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने भी तेजी दिखाई और उनकी जांच की। लेकिन किस्मत में जो लिखा था, वहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और इस खबर के बाद पूरे मुस्लिम समाज सहित उनके परिजनों में मातम पसर गया। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। (इनपुट- प्रतीक मिश्रा)

यह भी पढ़ें-

‘जब मुसलमान ऐसी हरकतें करते हैं, तो हम शर्म से अपना सिर झुका लेते हैं’, जानिए ऐसा कहने पर क्यों मजबूर हुए महमूद मदनी

‘बांग्लादेशी एहसान फरामोश’, हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग पर भड़के इमाम इलियासी, पीएम मोदी से दखल देने की मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *