2 दिनों के लिए दिल्ली के दौरे पर क्यों पहुंचे CM नीतीश कुमार? लगाई जा रही ये बड़ी अटकलें


nitish kumar delhi - India TV Hindi
Image Source : PTI
नीतीश कुमार दिल्ली की यात्रा पर। (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों के लिए दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर वह केंद्रीय मंत्री और जदयू के सांसद ललन सिंह के साथ दिखाई दिए। दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ये नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा है। ऐसे में सीएम नीतीश के इस दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है।

मंत्रिमंडल के विस्तार पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा हो सकती है। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार का काम मकर संक्रांति के त्योहार के बाद शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को हाल ही में भाजपा का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब नितिन नबीन की जगह पर एक नए मंत्री की नियुक्ति होनी है।

निशांत कुमार को लेकर हो सकती है चर्चा

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान जिस मुद्दे पर चर्चा की सबसे ज्यादा अटकलें लगाई जा रही हैं वह है उनके इकलौते बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री। हाल ही में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी संजय कुमार झा का भी इस मुद्दे पर बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जदयू पार्टी के अंदर निशांत कुमार के सार्वजनिक जीवन में एंट्री करने के पक्ष में प्रबल भावना है। उन्होंने ये भी उम्मीद जताई थी कि निशांत कुमार कोई फैसला लेंगे।

सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान बिहार में आगामी राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बिहार में एनडीए को भारी बहुमत मिला है। ऐसे में गठबंधन की कई सीटों पर जीत की स्थिति है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अच्छा होगा कि माननीय मुख्यमंत्री इस घटना को…’, हिजाब विवाद पर मायावती ने नीतीश को दी सलाह

PM मोदी से मिले BJP के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *