
गोविंदा
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शशि कपूर, ऋषि कपूर जैसे कई दिग्गज अभिनेता अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने हर किरदार को बहुत अच्छे से निभाया है। आज हम एक ऐसे ही अभिनेता की बात कर रहे हैं, जिन्होंने एक्शन, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। हम बात कर रहे हैं गोविंदा की, जिन्हें हीरो नंबर 1 के नाम से भी जाना जाता है। 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा आज 62 साल के हो गए हैं। फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है, लेकिन आज भी वह अपने डांस के लिए याद किए जाते हैं, जिसे कॉपी कर पाना हर किसी के लिए आसान नहीं है।
चॉल में जन्मा ये एक्टर बना हीरो नंबर 1
गोविंदा अपने दौर के वो एक्टर हैं, जिनका हर डांस दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन जाता था और आज 21वीं सदी में भी उनका हर स्टेप्स लोग कॉपी करते हैं। डांस के अलावा वह अपनी बेहतरीन कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं। 80 और 90 के दशक में गोविंदा का जलवा ऐसा था कि बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गए थे, लेकिन ‘हीरो नंबर 1’ की जिंदगी कभी कंगाली में गुजरी थी? अभिनेता का जन्म चॉल में हुआ, जब उनका परिवार हवेली से झुग्गी-झोपड़ी में शिफ्ट हुए। गोविंदा के पिता अरुण आहूजा 1940 के दशक में अभिनेता थे, जिन्होंने ‘औरत’ और ‘एक ही रास्ता’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।
जब राजनीति के लिए फिल्मों से बना ली थी दूरी
करियर की शुरुआत में गोविंदा को एक्टर बनना था, लेकिन उन्हें डांस सीखने के लिए कहा गया। जी हां, जावेद जाफरी के शो ‘बूगी-वूगी’ में गोविंगा ने खुलासा किया था कि उन्हें जावेद के डांस वीडियो दिखाकर डांस सीखने को कहा गया था। फिर क्या उन्हें कोरियोग्राफर सरोज खान ने डांस सिखाया और 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘इल्जाम’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्हें बतौर एक्टर खूब पसंद किया गया और गोविंदा की ‘हीरो नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘राजा बाबू’, और ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। बाद में राजनीति में कदम रखा, जिसके बाद उनके फिल्मी करियर में गिरावट का दौर शुरू हो गया क्योंकि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हीरो नंबर 1 को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पार्टनर’ में देखा गया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए।
ये भी पढ़ें-
‘धुरंधर’ के आइटम सॉन्ग में तमन्ना भाटिया को क्यों नहीं चाहते थे आदित्य धर? कोरियोग्राफर ने बताई वजह
