
नेटफ्लिक्स पर छाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म
नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के देखने लायक एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज उपलब्ध है, लेकिन आज हम जिस मर्डर मिस्ट्री की बात कर रहे हैं। उसकी कहानी से लेकर कास्ट तक इतनी दमदार है कि आप अंत तक हत्यारे का चेहरा देखने का इंतजार करेंगे। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है, जो दर्शकों को अंत तक कहानी से बंधे रखता है। फिल्म की कहानी इतनी पेचीदा है कि आने वाले सीन के बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। हम बात कर रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई मर्डर मिस्ट्री ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’ की, जिसके सोशल मीडिया पर बहुत ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
नेटफ्लिक्स की सबसे धांसू फिल्म
अगर आप भी मर्डर मिस्ट्री फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आप नेटफ्लिक्स की ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’ देख सकते हैं। इसका हर सीन इतना शानदार और धमाकेदार है कि आप अपनी आंखें एक मिनट के लिए भी बंद नहीं कर पाएंगे। फिल्म की कहानी एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या से शुरू होती है और इसके बाद कहानी में एक के बाद एक सस्पेंस से है भरपूर ट्विस्ट आते हैं, जिन्हें देख आपके होश उड़ जाएंगे। अगर आपने एक बार यह फिल्म देखना शुरू कर दिया तो क्लाइमेक्स तक उठने का मन नहीं करेगा। फिल्म में देखने को मिलता है कि बंसल परिवार की हत्या होने के बाद, इंस्पेक्टर जतिल यादव को लालच, धोखे और रहस्यों का एक जाल मिलता है जो एक जानलेवा साजिश की ओर ले जाता है।
नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड ये फिल्म
2025 में रिलीज होती ही ‘रात अकेली है’ ने टॉप 10 में कब्जा कर लिया है और नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रेवती, दीप्ति नवल, ईशा अरुण, संजय कपूर और रजत कपूर जैसे सितारे दिखाई देंगे, जिन्होंने अपने किरदार को बहुत ही अच्छे से दर्शकों के सामने पेश किया है। कमाल की बात यह है कि ये फिल्म किसी असल जिंदगी की घटना पर आधारित नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’ 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
मर्डर मिस्ट्री की कहानी ने दिलों पर किया कब्जा
‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’ की कहानी स्मिता सिंह ने लिखी और हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को आईएमडीबी ने 6.9 रेटिंग मिली, लेकिन लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। बता दें कि इस फिल्म का पहला भाग ‘रात अकेली है’ 2020 में आई थी और अब 5 साल बाद दूसरा भार ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’ ने दस्तक दी है।
ये भी पढे़ं-
फराह खान ने Bigg Boss 19 विनर गौरव खन्ना की तारीफ, फरहाना भट्ट रह गईं हैरान, रिएक्शन हुआ वायरल
