
नए साल के दौरान इन जगहों पर जाने से बचें
क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को यादगार बनाने का सपना अगर आप देख रहे हैं, तो ज़रा संभल जाइए। कुछ जगहें ऐसी हैं जहाँ इस वक्त घूमने जाना सुकून नहीं, बल्कि भीड़, ट्रैफिक जाम, मनमाने दाम और अफरा-तफरी का अनुभव बन सकता है। हालात ऐसे हो जाते हैं कि जश्न का मज़ा लेने की जगह छुट्टियाँ ही बोझ लगने लगती हैं। तो, चलिए जानते हैं इस नए साल आपको किन जगहों पर जाने से बचना चाहिए?
क्रिसमस और नए साल पर इन जगहों पर जाने से बचें:
-
शिमला और मनाली: नए साल का जश्न मनाने के लिए ज़्यादातर लोग शिमला और मनाली की तरफ अपना रुख करते हैं लेकिन इस समय इन दोनों ही हिल स्टेशन पर जाने से बचना चाहिए। दरअसल, इस दौरान बर्फ देखने वालों की भारी भीड़ होती है जिस वजह से लंबा ट्रैफिक जाम मिल सकता है। कई बार तो 10–12 घंटे से ऊपर भी जा सकता है। साथ ही यहां होटल की बुकिंग पहले ही फूल हो चुकी होती है। अगर आपको कोई होटल मिल भी जाए तो उसका दाम बहुत ज़्यादा होगा।
-
नैनीताल और मसूरी: नए साल का जश्न मानाने के लिए अगर आप नैनीताल और मसूरी का प्लान कर रहे हैं तो इसे कैंसल कर दें। दरअसल ये हिल स्टेशन बेहद छोटे हैं। इस वजह से यहां भीड़ बहुत ज़्यादा होती है जो कंट्रोल के बाहर हो सकती है। नए साल की वजह से यहां टूरिस्ट जाम में घंटों फंसे रहते हैं। इस वजह से फैमिली ट्रिप का मज़ा खराब हो सकता है।
-
जयपुर और उदयपुर: क्रिसमस और नए साल का जश्न मानाने के लिए अगर आप राजस्थान में जयपुर और उदयपुर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिलहाल यहां जाना अवॉयड करें। दरअसल, इस समय यहां होटल और रिसॉर्ट बेहद महंगे मिलते हैं। साथ ही पॉपुलर स्पॉट्स पर लंबी लाइनें होती हैं जो आपका मूड खराब कर सकती हैं।
-
बड़े मॉल और पार्टी हब: अगर, आप दिल्ली मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में रहते हैं तो बड़े मॉल और पार्टी हब पर जाना अवॉयड करें। यहां एंट्री के लिए आपको लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है साथ ही सुरक्षा और पिकपॉकेटिंग का खतरा भी बना रहता है जो नया साल खराब कर सकता है।
