
साली के प्यार में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
औरैयाः यूपी के औरैया जिले में साली के प्यार में पागल एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर करीब तीन घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक के घर पर पत्नी और एक छोटा बच्चा भी है लेकिन युवक साली के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि फिल्म शोले के वीरू के किरदार को याद दिला दिया। मामला सहार थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर का है।
युवक ने आत्मदाह करने की धमकी दी
टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान शहरुद्दीन उर्फ शेरा के रूप में हुई। युवक की पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा घर पर मौजूद हैं। परिजनों के अनुसार, युवक साली के लिए अक्सर घर पर हंगामा करता है। सोमवार को वह शाम करीब साढ़े चार बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और साली से शादी करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगा। युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी भी दी। पुलिस ने युवक की साली को मौके पर बुलाया। इसके बाद युवक नीचे उतरा।
यहां देखें वीडियो
पुलिस ने युवक को समझाया
पुलिस शहरुद्दीन उर्फ शेरा को थाने ले गई और वहां उससे पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने युवक को समझाया कि वह आगे से ऐसा न करे। क्योंकि उसके पास पत्नी और बच्चे हैं। इससे साली की भविष्य में शादी पर भी असर पड़ सकता है।
रिपोर्ट- दीपेंद्र सिंह
