
2026 में 4 राशि वालों का चमकेगा बिजनेस
Business Horoscope 2026: ज्योतिष शास्त्र अनुसार नया साल चार राशि के व्यापारियों के लिए बेहद खास साबित होगा। बिजनेस में खूब तरक्की मिलेगी। निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिलने के योग बन रहे हैं। तो वहीं विदेश से जुड़े क्लाइंट्स, मार्केटिंग, आयात–निर्यात वालों को भी बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा पार्टनरशिप के काम में भी खूब लाभ मिलेगा। नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है। चलिए जानते हैं ये कौन सी राशियां हैं जिन्हें बिजनेस में सुनहरी सफलता प्राप्त होने वाली है।
मेष (Aries): बिजनेस में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ
2026 में मेष राशि वाले बिजनेस में सुनहरी सफलता पाएंगे। मार्च से आय के नए स्रोत बढ़ेंगे। नौकरी वाले जातक भी इस साल साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। रियल एस्टेट अच्छा खास लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। दीर्घकालिक निवेश सुरक्षित और फायदेमंद साबित होंगे। इस साल डिजिटल बिजनेस में जमकर पैसा कमाएंगे।
कर्क (Cancer): बिजनेस में लाभ और पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न
इस साल कर्क राशि वाले भी बिजनेस के क्षेत्र में खूब लाभ कमाएंगे। किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा। मातृ-पक्ष से संपत्ति लाभ भी मिल सकता है। इस साल भूमि या रियल एस्टेट, भोजन/पेय व्यापार, परिवार द्वारा संचालित व्यवसाय और चांदी में निवेश करना आपके लिए अत्यंत शुभ साबित होगा।
सिंह (Leo): बिजनेस में करेंगे विस्तार
सिंह राशि के जो जातक बिजनेस में हैं उन्हें नए साल में खूब सफलता प्राप्त होगी। रियल एस्टेट, सोना, लग्जरी आइटम और लॉन्ग टर्म SIP में अच्छा लाभ मिलेगा। इस साल बिजनेस में विस्तार भी करेंगे। वहीं संपत्ति की बिक्री में अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। विदेश से जुड़ा बिजनेस भी खूभ लाभ देगा।
वृश्चिक (Scorpio): पुराने स्रोतों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे
2026 में वृश्चिक राशि वालों का बिजनेस भी खूब चमकेगा। बोनस, इंसेंटिव और फ्रीलांसिंग या बिजनेस से भारी रिटर्न मिलने की संभावना है। इस साल आप पुराने स्रोतों से भी धन प्राप्ति के योग बनेंगे। निवेश के लिहाज से यह साल बेहद शुभ है खासकर रियल एस्टेट, लंबे समय वाले फंड और गोल्ड और सिल्वर में निवेश लाभदायक रहेगा। अचानक होने वाले लाभ भी 2026 की खासियत रहेंगे खासतौर पर पैतृक संपत्ति, सुलझते विवाद या बिजनेस के मुनाफे में तेज उछाल के रूप में।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें:
नए साल में इन 5 राशियों पर रहेगी शनि साढ़ेसाती और ढैय्या, चेक करें कहीं आपकी राशि तो नहीं इसमें
शक्तिशाली गजकेसरी योग में शुरू होगा नया साल 2026, 3 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, होगी तगड़ी कमाई!
