Vikas Divyakirti Quotes: मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी हौसला देने का काम करेगी विकास सर की ये बातें, सफल होने के लिए घोल कर पी जाएं उनके प्रेरक विचार


Vikas Divyakirti Quotes- India TV Hindi
Image Source : DRISHTIIAS.COM
Vikas Divyakirti Quotes

Vikas Divyakirti Motivational Quotes: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भारत के एक लोकप्रिय शिक्षक, पूर्व सिविल सेवक और उद्यमी हैं। वे मुख्य रूप से UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच अपने सरल और प्रभावी शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं। वो दिल्ली स्थित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ‘दृष्टि IAS’ (Drishti IAS) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। यह संस्थान 1999 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवा रहा है। उन्होंने 1996 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास की थी और उनकी 384वीं रैंक आई थी। उन्हें गृह मंत्रालय में पद मिला था, लेकिन शिक्षण के प्रति अपने लगाव के कारण उन्होंने एक साल के भीतर ही इस्तीफा दे दिया। वे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। उनके पढ़ाने के मजाकिया अंदाज से जुड़े वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वे अक्सर सामाजिक मुद्दों, दर्शन और जीवन के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण पर बात करते हैं, जिसके कारण केवल छात्र ही नहीं, बल्कि आम लोग भी उन्हें सुनना पसंद करते हैं। विकास दिव्यकीर्ति के विचार लोगों को काफी प्रेरित करते हैं। ऐसे में यहां हम उनके प्रेरक , अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आपको सही रास्ता दिखाने का काम करेगी और जीवन में सफल बनाएगी।

Vikas Divyakirti Motivational Inspirational Quotes in Hindi

  • दुनिया एक जादुई खिलौना है, जो मिल जाए वह मिट्टी और जो न मिले वह सोना है।
  • धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें, सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता है।
  • खामोश रहिए और अपनी सफलता को शोर मचाने दीजिए।
  • क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ नहीं हुआ तो तजुर्बा होगा।
  • किसी से नाराज हैं तो दुश्मनी करके समय बर्बाद मत कीजिए, सबसे अच्छा है कि उसे इग्नोर कीजिए।
  • सफलता किसी मंजिल का नाम नहीं, यह तो रोज खुद से की गई एक ईमानदार कोशिश का परिणाम है।
  • जो व्यक्ति असफलता से डरता है, वह असल में प्रयास करने से भागता है।
  • जीवन में परिवर्तन तभी आता है जब हम बहाने नहीं, समाधान ढूंढने लगते हैं।
  • यदि आपका संघर्ष अगर सच्चा है, तो नतीजे देर से ही सही लेकिन ठोस मिलते हैं।
  • कभी भी अपनी तुलना किसी से मत करो, क्योंकि तुम्हारी यात्रा तुम्हारे सपनों की दिशा में है, किसी और की नहीं।
  • वक्त सबको मिलता है, फर्क इतना है कोई वक्त को बदल देता है, कोई वक्त बदलने का इंतजार करता रह जाता है।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *