
अमित पालेकर
गोवा: गोवा के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमित पालेकर को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। अगले आदेश तक श्रीकृष्णा परब को अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस फैसले को लेकर लेटर भी जारी किया है। हालांकि इस लेटर में आप ने अमित पालेकर को पद से हटाने की वजह नहीं बताई है।
आप ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी
आप ने एक्स पर पोस्ट करके बताया, “आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के फैसले के अनुसार, एडवोकेट अमित पालेकर को तुरंत प्रभाव से गोवा राज्य यूनिट के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। अगले आदेश तक श्री श्रीकृष्ण परब को अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।”
जिला पंचायत चुनावों में AAP का रहा था खराब प्रदर्शन
बता दें कि हालही में हुए जिला पंचायत के चुनावों में आप का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनाव के नतीजों के बाद ही आप ने ये फैसला लिया कि गोवा के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अमित पालेकर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
गोवा राज्य के जनरल सेक्रेटरी (ऑर्गेनाइजेशन), श्रीकृष्णा परब, अगले आदेश तक AAP गोवा के प्रेसिडेंट का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। हालांकि आप द्वारा पालेकर को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।
AAP ने जीती थी महज एक सीट
बता दें कि गोवा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 20 दिसंबर के जिला पंचायत चुनावों में 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक और सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया था, लेकिन वह सिर्फ़ एक सीट जीत पाई।
कौन हैं पालेकर?
पालेकर पेशे से वकील हैं। वह 2022 गोवा विधानसभा चुनावों से पहले AAP में शामिल हुए थे और उन्हें पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश किया गया था। AAP ने 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में दो सीटें जीतीं थीं।
