मेरठ में पुलिस टीम पर क्यों हुआ हमला? कपड़े फाड़े और पिस्टल भी छीन ली; मुखबिर को भी पीटा


वांटेड को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
वांटेड को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

मेरठः यूपी के मेरठ में गोकशी के वांटेड को पकड़ने गई पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया। गांववालों ने न सिर्फ आरोपियों को छुड़ा लिया बल्कि मुखबीर के साथ मारपीट भी की। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम गोकशी के आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस को देखते ही गांववालों ने पुलिसकर्मियों पर हल्ला बोल दिया और ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। 

भीड़ ने फाड़ दिए कपड़े, छीन ली पिस्टल

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के सठला गांव में पुलिस गोकशी के वांटेड तल्हा, कादिर और गुलाब को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली और सिपाहियों को घेर लिया। इसी दौरान एक मुखबीर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। बदमाशों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसकी पिस्टल भी छीन ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स ने भीड़ से घिरे पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। हमले में तीन सिपाही भी घायल हो गए।

सादी वर्दी में दबिश देने गई थी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है और कुछ ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है। वहीं, इस पूरे मामले में बिना पर्याप्त फोर्स के सादी वर्दी में दबिश देने को लेकर मवाना पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

 हालांकि एक हिरासत में लिए गए युवक की बहन ने आरोप लगाया कि सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों ने उसके भाई और अन्य लोगों को गांव से जबरदस्ती उठा लिया। यह घटना साथला पुलिस स्टेशन इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुई। गुलाब की बहन समरीन ने पुलिस पर सादे कपड़ों में आने और गांव से युवकों को जबरदस्ती ले जाने का आरोप लगाया। उसने निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच की मांग की। 

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

सूचना मिलने के बाद, सीओ मवाना पंकज लावानिया अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे। फंसी हुई पुलिस टीम को बचाया गया और घायल कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने अफवाहों को खारिज किया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथला, रामनगर और आसपास के गांवों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *