ENG vs AUS: भारतीय टीम के बराबर पहुंचा इंग्लैंड, इतने साल बाद ऑस्ट्रेलिया में नसीब हुई टेस्ट जीत


england cricket team- India TV Hindi
Image Source : AP
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजों की टीम को जीतने के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से चेज कर लिया। इंग्लैंड को मैच जिताने में जोश टंग, जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक ने अहम भूमिका निभाई। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के शुरुआती तीनों मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। 

इंग्लैंड ने भारतीय टीम की कर ली बराबरी

इंग्लैंड की टीम अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली संयुक्त रूप से दूसरी टीम बन गई है और उसने भारतीय टीम की बराबरी कर ली है। दोनों टीमों ने WTC में कुल 35-35 मुकाबले जीते हैं। वहीं WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। उसने कुल 39 मैच जीते हैं।

WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें:









टीमों के नाम कितने मुकाबले जीते
ऑस्ट्रेलिया 39
इंग्लैंड 35
भारत 35
साउथ अफ्रीका 25
न्यूजीलैंड 21

साल 2011 के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट मैच

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर करीब 15 साल बाद टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले उसने जनवरी 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया था। तब इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस थे। उस टेस्ट मैच में एलिस्टर कुक ने दमदार प्रदर्शन किया था और 189 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से अब जाकर इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है।

जो टंग ने पहली पारी में हासिल किए थे पांच विकेट

मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जोश टंग की गेंदबाजी के आगे कंगारू बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई। टंग ने पांच हासिल किए। बाद में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तो और भी खराब प्रदर्शन किया, जैसे वह किसी दूसरी पिच पर खेलने के लिए उतर गए हों। अंग्रेजों की टीम पहली पारी में सिर्फ 110 रन बना सकी। इस तरह से पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की बढ़त मिल गई।

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। बेन स्टोक्स के खाते में तीन विकेट गए। इन बॉलर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 132 रन बना पाई और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर इंग्लैंड को 175 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने जैक क्रॉली (37 रन), बेन डकेट (34 रन) और जैकब बेथेल (40 रन) की छोटी, लेकिन अहम पारियों के दम पर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

क्या विराट कोहली विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलेंगे एक और मैच, ODI सीरीज से पहले बन रही संभावना

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *