अल्लू अर्जुन के घर बजेगी शहनाई, अल्लू सिरीश और नयनिका रेड्डी इस दिन लेंगे सात फेरे, शादी की तारीख आई सामने


Allu Arjun- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ALLUSIRISH
अल्लू अर्जुन-स्नेहा रेड्डी संग अल्लू सिरीश और नयनिका रेड्डी ने दिया पोज

अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू सिरीश अगले साल अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका रेड्डी से शादी करने वाले हैं। इस अनाउंसमेंट को और भी मजेदार बनाने के लिए, एक्टर अल्लू सिरीश ने अल्लू अयान और अल्लू अरहा के साथ एक ट्रेडिंग वीडियो पर रील बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस वीडियो में शादी की तारीख भी बताई गई है।

अल्लू सिरीश और नयनिका रेड्डी कब करेंगे शादी

इंस्टाग्राम रील में अल्लू सिरीश से उनकी भतीजियां पूछ रही हैं, ‘बाबाई, आपकी शादी कब है?’ इस पर सिरीश और उनके भतीजे जवाब देते हैं, ‘6 मार्च, 2026’। जब उनकी भतीजियां उनसे संगीत सेरेमनी के बारे में पूछती हैं तो वह उन्हें बताते हैं, ‘हम साउथ इंडियन हैं! हम यह नहीं करते।’ बता दें कि अल्लू अर्जुन-स्नेहा रेड्डी की वेडिंग एनिवर्सरी पर ही अल्लू सिरीश और नयनिका रेड्डी ने शादी करने वाले हैं। इस कपल ने 2011 में शादी की थी।

अल्लू सिरीश-नयनिका रेड्डी की सगाई

अल्लू सिरीश ने 31 अक्टूबर, 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की थी। कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इस खास दिन का जश्न मनाया। खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़ों में सिरीश व्हाइट एथनिक आउटफिट में बहुत हैंडसम लग रहे थे, जबकि नयनिका बारीक कढ़ाई वाले शानदार रेड कलर के कपड़ों में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

अल्लू सिरीश ने 6 साल पहले किया था डेब्यू

अल्लू सिरीश, जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने 2019 में फिल्म ‘गौरवम’ से डेब्यू किया था और बाद में ‘कोठा जंता’ (2014), ‘श्रीरस्तु शुभमस्तु’ (2016), ‘ओक्का क्षणम’ (2017) और ‘उर्वशीवो राक्षसीवो’ (2022) जैसी फिल्मों में नजर आए। 2019 में उन्होंने फिल्म ABCD – अमेरिकन बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी में काम किया, जो इसी नाम की मलयालम फिल्म का तेलुगु रीमेक थी। बता दें कि उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई ‘बडी’ में देखा गया था।

अल्लू सिरीश की पत्नी कौन हैं?

नयनिका रेड्डी हैदराबाद की एक बिजनेसमैन हैं जो एक जाने-माने परिवार से आती हैं। वह फिल्मों, मॉडलिंग और मीडिया से दूर रहती हैं। अल्लू सिरीश की पत्नी तब चर्चा में आई, जब अल्लू अर्जुन के भाई के साथ उनके रिश्ते के बारे में लोगों को पता चला था।

ये भी पढ़ें-

26 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

यूट्यूबर हर्ष बेनीबाल के घर पहुंचीं फराह खान, लैविश बंगला देख रह गईं दंग, इस कमरे पर आया दिल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *