प्रभास की ‘द राजा साब’ ने रिलीज से 10 दिन पहले कमाए 2 करोड़ रुपये, प्री-सेल्स में दिखाया दम


The Raja Saab- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IAMSRK
प्रभास की ‘द राजा साब’

प्रभास की अपकमिंग एंटरटेनर फिल्म ‘द राजा साब’ 2026 की पहली बड़ी फिल्म के तौर पर रिलीज के लिए तैयार हो रही है। संक्रांति पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का यूनाइटेड स्टेट्स सहित कुछ चुनिंदा विदेशी जगहों पर प्री-सेल्स और एडवांस बुकिंग शुरू हो चुका है। अगर शुरुआती चर्चाओं पर ध्यान दें तो फिल्म विदेशों में जबरदस्त शुरुआत करने की ओर अग्रसर हो चुकी है। फिल्म की रिलीज के 10 दिन पहले ही ‘द राजा साब’ ने प्री-सेल्स में 2 करोड़ रुपये कमा लिए है, जो मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। 

द राजा साब एडवांस बुकिंग

‘द राजा साब’ के मेकर्स ने सोमवार सुबह एक पोस्टर जारी किया, जिसमें बताया गया है कि फिल्म ने 28 दिसंबर तक $200k से ज्यादा के टिकट बेच दिए हैं और ये कमाल फिल्म की रिलीज डेट से 10 दिन पहले हुआ है। ‘द रिबेल साब का क्रेज अभी शुरू हुआ है…  नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर प्री-सेल्स $200K और जारी है। भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी। द राजा साब का प्रीमियर 8 जनवरी को ओवरसीज रिलीज प्रथ्यंगिरा US और पीपल सिनेमाज द्वारा।’

अमेरिका में दिखा राजा साब का जलवा

ट्रेड ट्रैकर्स के अनुसार, द राजा साब ने 29 दिसंबर की सुबह तक अकेले अमेरिका में प्री-सेल्स से 2 करोड़ ग्रॉस कमाए हैं। इतनी जल्दी यह शुरुआती रफ्तार प्रभास-स्टारर फिल्म के लिए अच्छे संकेत दिखाती है। इतना ही नहीं 29 दिसंबर, 2025 को ‘द राजा साब’ का ट्रेलर भी आ चुका है, जो 5 भाषा में रिलीज होने वाली है।

द राजा साब संक्रांति 2026 में होगी रिलीज

द राजा साब को एक हॉरर फैंटेसी फिल्म बताया जा रहा है और इसे अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है। यह देखते हुए कि यह ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 AD’ की लगातार सफलता के बाद प्रभास की पहली रिलीज है। इस फिल्म पर बहुत कुछ निर्भर करता है। मारुति द्वारा निर्देशित, द राजा साब में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार भी हैं। यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को संक्रांति के मौके पर दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें-

माता-पिता सुपरस्टार, पति भी हिट मशीन, लेकिन इस हसीना ने फ्लॉप की लगा दी झड़ी, अब जीती हैं लैविश लाइफ

प्रभास की ‘द राजा साब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, संजय दत्त ही नहीं, 66 साल की ये एक्ट्रेस बनी कहानी की जान

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *