
शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल हुआ है।
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी BMC चुनाव में 137 जबकि शिवसेना 90 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। दोनों दलों के बीच समझौता होने के साथ ही BMC को लेकर महायुति की तस्वीर साफ हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने BMC चुनावों के लिए सोमवार को 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। बता दें कि BJP के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सहयोगी होने के बावजूद NCP अलग चुनाव अलग लड़ रही है।
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों से जुड़े हर बड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें:
