
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी
बलिया: यूपी के बलिया में योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कैमरे पर वंदे मातरम् गाया और कहा कि इस्लाम भी वंदे मातरम् गाने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि जिस वतन में हो, उस वतन से मोहब्बत करो, वंदे मातरम् कोई धार्मिक नारा नहीं, आजादी का तराना है। जो वंदे मातरम् का विरोध करते हैं, उन्हें सही मायने में इस्लाम का ज्ञान नहीं है।
मंत्री ने पाकिस्तान को भूखों का देश करार दिया
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पाकिस्तान को भूखों का देश करार देते हुए कहा है कि मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा मुल्क और हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा। पाकिस्तान को भारत के मुसलमानों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। पाकिस्तान का टैलेंट, पाकिस्तान छोड़कर पलायन कर रहा है।
योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चिंता जाहिर करने और भारत में इनटॉलरेंस और डर का माहौल के आरोप को लेकर पलटवार किया। अंसारी ने कहा, “पाकिस्तान को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। वह भूखों का देश है। हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों पर उसे कोई टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। भारत में अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम समाज की बढ़िया स्थिति है। शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य में जो अवसर मिल रहे हैं, दुनिया के किसी मुस्लिम देश में मुसलमानों को इतने अवसर नहीं मिल रहे हैं। आज भारत का मुसलमान शिक्षा, रोजगार के साथ तरक्की की तरफ आगे बढ़ रहा है। एक सुरक्षित माहौल उसे मिल रहा है।”
मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा मुल्क और हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा: दानिश आजाद अंसारी
उन्होंने कहा पाकिस्तान इस तरह की बातें करके अपनी कमियां छुपाना चाहता है। पाकिस्तान अपने गिरेबान में देखेगा तो सिवाय कलंक और कालिख के कुछ नहीं मिलेगा। मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा मुल्क और हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा। ये बात पाकिस्तान को समझनी चाहिए कि 1947 में हम भी आजाद हुए और उन्होंने अलग देश बनाया। उनकी आज की स्थिति क्या है और भारत कहां पर है। भारत आज दुनिया में अग्रणी देशों में है । भारत विश्व का सबसे मजबूत आर्थिक स्ट्रक्चर वाला देश है। दूसरी तरफ पाकिस्तान में किस तरह बेरोजगारी है, किस कदर हर धर्म के लोगों पर ज्यादतियां होती हैं। पाकिस्तान के प्रतिभावान लोग पाकिस्तान छोड़कर जा रहे हैं। पाकिस्तान को पहले अपनी स्थिति ठीक करनी चाहिए तब भारत की चिंता करनी चाहिए।
वंदे मातरम् को लेकर कही ये बात
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुस्लिम नेता मुहम्मद मदनी के वन्दे मातरम् को लेकर दिए गए हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ” वन्दे मातरम् में ऐसी कोई बात नहीं है, जिससे किसी जाति, धर्म और मजहब के लोगों को आपत्ति हो। राज्य मंत्री अंसारी ने कहा, “वन्दे मातरम् धार्मिक नारा नहीं है। ये भारत देश को आजाद कराने वाला तराना था। इस तराने को गाते और गुनगुनाते हुए लोगों ने अपनी आहुति दे दी। हम सब उस तराना का सम्मान करते हैं। वन्दे मातरम् पर भ्रम फैलाकर कुछ लोग अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। वन्दे मातरम् में ऐसी कोई बात नहीं है, जिससे किसी जाति, धर्म और मजहब के लोगों को आपत्ति हो।”
उन्होंने कहा, “जो भी ऐसा बोल रहा है, उसने वन्दे मातरम् को ठीक से पढ़ा और समझा नहीं है। वन्दे मातरम् यानी हम अपनी धरती को सलाम और नमन और नमस्कार करते हैं। मां तुझे सलाम, हर मुसलमान बोलता है। मादरेवतन हिंदुस्तान हर मुसलमान बोलता है। वन्दे मातरम् भी हर मुसलमान बोलता है। ये हम अपनी धरती और मातृभूमि का गुणगान कर रहे हैं। अपनी धरती का गुणगान करना और अपने वतन से मोहब्बत करना। ये तो इस्लाम ने भी हमें सिखाया है कि जिस वतन में हो, उस वतन से मोहब्बत करो। इस्लाम में उसे ईमान कहा गया है। जो भी इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं, सही मायने में उन्हें इस्लाम का सही ज्ञान नहीं है।” (इनपुट: बलिया से अमित कुमार)
