T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ टीम का ऐलान, इस भारतीय को मिली कप्तानी


Suryakumar Yadav & Jatinder Singh- India TV Hindi
Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव & जतिंदर सिंह

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम का ऐलान हो गया है। यह टूर्नामेंट इस साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए जतिंदर सिंह को ओमान की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वह भारतीय मूल के हैं। जतिंदर का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। हालांकि, वे छोटी सी उम्र में ही ओमान में बस गए। वह वहां पर अंडर 19 क्रिकेट भी खेले और 2012 में फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।

आमिर कलीम को किया गया टीम से बाहर

ओमान ने जहां एक तरफ कप्तानी के लिए फिर से जतिंदर सिंह पर भरोसा जताया है, वहीं उन्होंने 43 वर्षीय आमिर कलीम को ओमान की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि ओमान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में कुल पांच बदलाव किए हैं। ऑलराउंडर वसीम अली, करण सोनावाले और जय ओडेड्रा और तेज गेंदबाज शफीक जान और जितेन रामानंदी को ओमान की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने वाले प्लेयर को मिली जगह

रामानंदी, ओडेड्रा और वसीम ये सभी खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में खेले, थे जबकि शफीक ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में ओमान के लिए डेब्यू किया था। एशिया कप टीम से बाहर रखे गए खिलाड़ियों में आमिर कलीम भी शामिल हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में ओमान के लिए दो अर्धशतक लगाए थे। वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर में भी खेले थे, लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान की टीम में जगह नहीं मिली।

जतिंदर सिंह है टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी

ओमान की टीम में जतिंदर सिंह सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह ओमान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। ओमान वर्ल्ड कप में ग्रुप B में शामिल है, जिसमें सह-मेजबान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम है। ओमान की टीम का पहला मैच 9 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उप-कप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्ज़ा, वसीम अली, करण सोनावाले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफ़यान महमूद, जय ओडेड्रा, शफ़ीक जान, आशीष ओडेड्रा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह

यह भी पढ़ें

केवल 41 बॉल पर ठोक दिए नाबाद 99 रन, एक रन की फिर भी रह गई कमी

RCB और DC को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *