रणवीर सिंह ने छोड़ी तो इस सुपरस्टार के हाथ लगी ‘डॉन 3’! 19 साल पहले भी थे फरहान की पसंद, फिर शुरू हुई बातचीत?


Ranveer Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RANVEERSINGH/@FAROUTAKHTAR
रणवीर सिंह, फरहान अख्तर।

रणवीर सिंह इन दिनों ‘धुरंधर’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। अब मार्च 2026 में इस फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों के बीच दस्तक देगा। ऐसे में रणवीर सिंह के फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन, इसी बीच सुपरस्टार ने एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी से खुद को अलग कर लिया। हाल ही में खबर आई थी कि रणवीर अब ‘डॉन 3’ का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यही सवाल उठ रहे थे कि अब फरहान अख्तर की फिल्म का ‘डॉन’ कौन बनेगा? इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

अब ये सुपरस्टार बनेगा ‘डॉन’

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह के फिल्म से बाहर होने के बाद ‘डॉन 3’ के लिए नए लीड एक्टर की तलाश शुरू हो चुकी है और मेकर्स ऋतिक रोशन को नया डॉन बनाने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले भी ऋतिक रोशन डॉन फ्रेंचाइजी में नजर आ चुके हैं। ऋतिक रोशन का शाहरुख खान स्टारर ‘डॉन 2’ में कैमियो था और अब कहा जा रहा है कि मेकर्स उन्हें इस प्रतिष्ठित भूमिका के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में देख रहे हैं। हालांकि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है।

पहले भी चर्चा में रहा ऋतिक का नाम

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब डॉन फ्रेंचाइजी में लीड रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम चर्चा में आया है। इससे पहले भी सुपरस्टार का नाम इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के लिए चर्चा में रह चुका है। 2006 में फरहान अख्तर ने फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान कहा था कि वह ‘डॉन में शाहरुख खान को नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहते थे, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो पाया।’ उन्होंने कहा था कि जब उनके मन में अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला किया था, तब भी उनके दिमाग में ऋतिक रोशन का नाम ही आया था।

ऋतिक को ध्यान में रखते हुए डॉन की स्क्रिप्ट पर शुरू किया था काम

सालों पहले फरहान अख्तर ने जब ‘डॉन’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया था, तब ऋतिक रोशन को ध्यान में रखते ही काम शुरू किया था। लेकिन, जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी हुई, उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें इस रोल के लिए कोई मैच्योर एक्टर चाहिए और उन्होंने उन्होंने शाहरुख खान से इसके लिए संपर्क किया। किंग खान ने फिल्म के लिए हामी भर दी और इसी के साथ वह ‘डॉन’ बन गए। हालांकि, डॉन और डॉन 2 की सफलता के बाद उन्होंने इस फ्रेंचाइजी से दूरी बना ली, जिसके बाद डॉन 3 के लिए रणवीर सिंह को फाइनल किया गया था। मगर अब उनके जाने के बाद एक बार फिर ऋतिक रोशन का नाम चर्चा में आ गया है।

ये भी पढ़ेंः जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म, जिसने मेकर्स का कराया 70 करोड़ का नुकसान, 2 स्टारकिड्स पर दांव पड़ा भारी

5 साल से बहुत बुरी वाली समस्या से लड़ रही हैं आमिर खान की बेटी आयरा, बढ़ा वजन, खुलकर बयां किया दर्द

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *