न्यू ईयर से पहले यूरोस्टार ने रद्द की लंदन-यूरोप के बीच की ट्रेन सर्विस, आफत में यात्री; जानें वजह


लंदन-यूरोप के बीच की ट्रेन सर्विस रद्द।- India TV Hindi
Image Source : AP
लंदन-यूरोप के बीच की ट्रेन सर्विस रद्द।

लंदन: मंगलवार को चैनल टनल में व्यवधान के कारण यूरोस्टार ने ट्रेन यात्रियों से अपनी यात्राएं अगली तारीख तक स्थगित करने का अनुरोध किया है। संचालक ने बताया कि बिजली आपूर्ति में खराबी और ले शटल ट्रेन के विफल होने के कारण ट्रेनें लेट और ट्रेनें रद्द हो रही हैं। ले शटल ट्रेनें इंग्लैंड और फ्रांस के बीच वाहनों का परिवहन करती हैं।

यूरोस्टार ने कहा, “हम अपने सभी यात्रियों को अपनी यात्रा अगली तारीख तक स्थगित करने की सलाह देते हैं। कृपया तभी स्टेशन आएं जब आपके पास यात्रा का टिकट हो।” यह व्यवधान नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली छुट्टियों के दौरान हुआ है, जब यात्रा के लिए यात्रियों की भारी भीड़ होती है।

खबर अपडेट की जा रही है…

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *