VIDEO: “क्यों सामने देख रहे हो?”, टोकाटाकी से शुरू हुए विवाद और होने लगा जमकर पथराव, हिरासत में 22 उपद्रवी


कलाना गांव में जमकर हुआ पथराव- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
कलाना गांव में जमकर हुआ पथराव

गुजरात: अहमदाबाद ग्राम्य के साणंद तालुका स्थित कलाना गांव में मामूली बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ। सोमवार शाम को इस घटना की शुरुआत हुई, जिसका वीडियो सामने आया है। इस घटना की वजह से कलाना गांव का माहौल तंग हो गया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने पूरे गांव में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

अहमदाबाद ग्राम्य के एसपी ओमप्रकाश जाट के अनुसार, विवाद की जड़ बेहद सामान्य थी। कल एक गुट का युवक बाइक लेकर जा रहा था, तभी दूसरे गुट के व्यक्ति ने उसे टोकते हुए कहा, “क्यों सामने देख रहे हो?” इसके बाद विवाद शुरू हुआ, लेकिन मामला शांत हो गया। मंगलवार सुबह दोनों गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए। फिर विवाद इतना उग्र हो गया कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है।

पुलिस की कार्रवाई और कॉम्बिंग

घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद ग्राम्य एसपी सहित आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ कलाना गांव पहुंचे। पुलिस ने गांव में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। दोनों गुटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक कुल 42 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

साणंद से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित कलाना गांव में फिलहाल शांति है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न घटे। एसपी ने स्पष्ट किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अब तक नहीं मिला सरकारी आवास, 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

जम्मू बस स्टैंड पर संदिग्ध बैग मिलने से मचा हड़कंप, नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *