चोरों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, नौकर को बांधा और हो गए फरार; जांच में जुटी पुलिस


मोहाली में महिला की गला घोंटकर हत्या। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
मोहाली में महिला की गला घोंटकर हत्या।

मोहाली: पंजाब के मोहाली से एक वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां शहर के फेस 5 में मंगलवार की अल सुबह एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की मंशा से घरे में घुसे थे। उन्होंने घर में मौजूद नौकर को एक जगह पर बांध दिया और फिर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं मामले की जांच भी जारी है। 

हत्या के बाद फरार हुए आरोपी

दरअसल, मोहाली के फेस 5 में चोरी की मंशा से 2 से 3 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने महिला के नौकर को एक जगह बांध दिया और फिर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरा घर बिखरा हुआ है। थोड़ी देर पहले ही इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल महिला की मौत हो चुकी है, जबकि उनका नौकर ठीक हालत में नहीं बताया जा रहा। पुलिस को आशंका है कि चोरी की नीयत से ही आरोपी घर में घुसे और महिला की गला घोंटकर हत्या की और मौके से फरार हो गए। 

जांच में जुटी पुलिस

एसपी दिलप्रीत सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि देर रात घर में कुछ लोग घुसे और यहां एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया चोरी की मंशा से आरोपियों के घर में घुसने की आशंका जताई जा रही है। एक अन्य व्यक्ति जो उनके घर का नौकर बताया जा रहा है वह भी वहीं पर बंधा हुआ मिला है। उन्होंने कहा कि फिलहाल महिला की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

यूपी में ‘सिगरेट वाले बाबा’ का अजब दरबार, जहां धुएं से हर रोग के इलाज का दावा; लगती है लंबी कतार

‘इस बार खेला का नाम फाटाफटी होगा’, ममता बनर्जी ने BJP पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या बोलीं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *