
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
हर शहर को लेकर अलग-अलग बातें कही जाती हैं। कुछ शहर खाने-पीने की चीजों के लिए जाने जाते हैं तो कुछ शहरों में घूमने की अच्छी जगहें होती हैं। इसके अलावा भी अलग-अलग शहरों को लेकर लोगों के अलग-अलग दावे होते हैं। अगर हम दुबई की बात करें तो दुबई को लेकर लोगों का कहना है कि ये बहुत सेफ जगह है। अब इसी बात की जांच करने के लिए एक बंदे ने एक वीडियो बनाया और वीडियो के अंत में जो दिखा, वो आपको भी हैरान कर देगा। वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या दिखा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी शुरुआत में शख्स कहता है कि सभी कहते हैं कि दुबई बहुत सेफ है। इसके बाद वीडियो में वो बताता है कि दुबई से निकलने से पहले उसने ऑनलाइन कुछ सामान मंगवाया था और वो जब अपने घर से दूर था तभी वो सामान उसके घर पर डिलीवर हो गया। इसके बाद वो बोलता है कि वो दुबई जा रहा है और वहां जाकर देखेगा कि उसका सामान अभी भी उसके दरवाजे पर है या फिर नहीं है। अब वो वहां से लेकर अपने घर जाने तक अलग-अलग चीजों को दिखाता और बताता है। अंत में जब वो अपने घर पहुंचता है तो दिखता है कि उसका सामान अभी भी उसके दरवाजे के बाहर है। वो अंत में बोलता है कि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह पर रहने का यही फायदा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rashidlumunye नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 29 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘यह सच है क्योंकि मैं कई बार यह देखने के लिए कि कोई मेरे सामान को छूता तो नहीं, उन्हें बाहर ही छोड़ा है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि दुबई में उसका स्कूटर चोरी हो गया था।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Most Viral Girl: सोशल मीडिया पर छाई एक लड़की मगर लोगों के कुछ ऐसे आए रिएक्शन
अंकल जी रिटायरमेंट के पैसों का पूरा आनंद ले रहे हैं! जैसलमेर में डांस देखते शख्स का Video वायरल
