जयपुर में कोकीन, एमडी और स्मैक की बड़ी खेप बरामद, बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे विदेशी नागरिक सहित 5 दबोचे गए


चार ड्रग्स तस्करों की तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
चार ड्रग्स तस्करों की तस्वीर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में नए साल के जश्न से ठीक पहले ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (CST) ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर एक विदेशी नागरिक सहित पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल के निर्देश और स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश के सुपरविजन में सीएसटी (CST) ने बगरू, शिवदासपुरा और कानोता थाना क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 5 लोगों को दबोचा है, जिनमें एक विदेशी नागरिक और एक महिला भी शामिल है।

गिरफ्तार तस्करों में ऑगस्टीन एबगो, संगीता सांसी उर्फ मोगली, अब्दुल गफ्फार खान, आरिफ मोहम्मद और विजय सोलंकी शामलि है। ऑगस्टीन विदेशी नागरिक है, जिसके पास से वैध पासपोर्ट और वीजा भी नहीं मिला है। 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में महंगी और घातक ड्रग्स बरामद की है- 

  1. स्मैक: 179.09 ग्राम
  2. एमडी (MD): 12.26 ग्राम
  3. कोकीन: 27.17 ग्राम
  4. नशीली गोलियां: दो टैबलेट और अन्य चीज बरामद

बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहा था विदेशी तस्कर

पकड़े गए आरोपियों में सबसे चौंकाने वाला नाम विदेशी नागरिक ऑगस्टीन का है। जांच के दौरान पुलिस को उसके पास भारत में रहने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज (पासपोर्ट या वीजा) नहीं मिला। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वह कब से जयपुर में रह रहा था और उसके तार किन अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हैं।

1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त

एक अन्य खबर में, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से 1203 ग्राम एमडीएमए (जिसे आमतौर पर एमडी या एक्सटेसी के नाम से जाना जाता है) बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें-

कुछ लोगों ने अयोध्या से षड्यंत्र किया, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं: सीएम योगी

दिल्ली में छोटे अपराधों पर नहीं जाना पड़ेगा जेल… रेखा कैबिनेट ने पास किया नया बिल, जानें डिटेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *