
भगवंत केसरी और जना नायकन
लंबे समय से यह अफवाह थी कि विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ बालकृष्ण स्टारर तेलुगु फिल्म ‘भगवंत केसरी’ का रीमेक है। अब जब इस तमिल पॉलिटिकल एक्शन फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसके बाद दर्शकों को यकीन हो गया है कि ये अफवाहें सच हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और बताया कि विजय की फिल्म की कहानी अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित नंदामुरी बालकृष्ण की 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म के कई सीन्स से मिलती-जुलती है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है।
क्या जना नायकन फिल्म भगवंत केसरी का रीमेक है?
दर्शकों ने देखा कि जना नायकन और भगवंत केसरी दोनों फिल्मों में हीरो फीमेल कैरेक्टर को आर्मी में शामिल करने की कोशिश करता है। हालांकि, वह इस फैसले से सहमत नहीं होती। लेकिन, जब विलेन उसे पीटता है तो हीरो को गुस्सा आता है। फिर वह बदला लेता है। नेटिजन्स ने इन एलिमेंट्स को इस बात के सबूत के तौर पर बताया है कि तमिल फिल्म तेलुगु ओरिजिनल से काफी हद तक कॉपी की गई है।
जना नायकन के रीमेक पर क्या बोले एच विनोद
हालांकि, मेकर्स इस प्रोजेक्ट को रीमेक कहने से बच रहे हैं। डायरेक्टर एच विनोद ने सवालों का जवाब देते हुए न तो यह कन्फर्म किया और न ही इनकार किया कि ‘जना नायकन’ एक रीमेक है, बल्कि उन्होंने दर्शकों से कहा कि कोई भी नतीजा निकालने से पहले पूरी फिल्म का इंतजार करें। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक प्योर थलपति विजय फिल्म बताया और कहा कि सिर्फ प्रमोशनल मटेरियल से पूरी कहानी पता नहीं चल सकती। वहीं ‘भगवंत केसरी’ के डायरेक्टर अनिल रविपुडी ने भी इस पर अपनी राय दी है, उनका कहना है कि ‘जना नायगन’ की रिलीज के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह उनकी ओरिजिनल फिल्म से कितनी मिलती-जुलती है। उनके कमेंट्स ने सवाल को सुलझाने के बजाय और उलझा दिया है।
थलापति विजय की आखिरी फिल्म को लेकर मचा हंगामा
‘जना नायकन’ ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, ‘#जनानायकन ट्रेलर बहुत निराशाजनक है! सच कहूं तो अगर इसे रिलीज ही नहीं करते तो बेहतर होता। यह भगवंत केसरी का रीवर्क किया हुआ वर्शन लग रहा है और इसमें कोई अपग्रेड नहीं किया गया। सब कुछ बेसिक और जेनेरिक लग रहा है।’ दूसरे ने कहा, ‘तो यह #भगवंतकेसरी का अडैप्टेशन है, जिसमें ओवर द टॉप एलिमेंट और एक ह्यूमनॉइड रोबो है। यह तमिलनाडु में पॉलिटिक्स से मिलने वाले हाई के कारण चलेगा। इसके अलावा… सत्या ने अच्छा काम किया है और एक्शन ब्लॉक टॉप क्लास हैं। उम्मीद है कि कुछ तो सेलिब्रेट करने लायक होगा।’ बता दें कि ‘भगवंत केसरी’ में बालकृष्ण, श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल लीड रोल में थे। वहीं, ‘जना नायकन’ में विजय, मामिथा बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल लीड रोल में होंगे।
जना नायकन में विजय से पंगा लेंगे बॉबी देओल
‘जना नायकन’ एच विनोद द्वारा निर्देशित और KVN प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक तमिल पॉलिटिकल एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े और बॉबी देओल हैं। साथ ही कई जाने-माने सहायक कलाकार भी हैं। यह विजय की आखिरी फिल्म है और यह KVN प्रोडक्शंस का पहला तमिल प्रोजेक्ट है। पहले इसका नाम ‘थलपति 69’ था। थलपति विजय की 69वीं फिल्म 9 जनवरी, 2026 को पोंगल के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढे़ं-
