भिवंडी में भिड़े BJP-कांग्रेस के कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां; दो घायल


बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प।

ठाणे: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। सभी जगहों पर नामांकन का काम भी पूरा हो गया है। इस बीच ठाणे जिले के भिवंडी नरपोली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के भंडारी चौक वार्ड नंबर 20 में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। देखते ही देखते जमकर कुर्सियां और लाठी-डंडे चले। इस घटना में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  

आमने-सामने है कार्यालय

दरअसल, भाजपा उम्मीदवार यशवंत तावरे और कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र पाल का कार्यालय आमने-सामने है। शनिवार शाम को, कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा कार्यालय के सामने रैली निकाली और नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थर और कुर्सियां फेंकी और लाठियों से भी हमला किया। इस पूरे मामले में दो लोग घायल हो गए हैं। भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा खुद पर हमला किए जाने का भी आरोप लगाया। 

पुलिस के सामने भी नहीं हुए शांत

वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। हालांकि कार्यकर्ता पुलिस को देखने के बाद भी शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। मारपीट के दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के सामने भी कार्यकर्ता लगातार एक-दूसरे पर हमला किए जा रहे थे। 

एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी में अभी तक सपा और कांग्रेस पावर में रहती थी। इस बार भाजपा शिवसेना की महायुति गठबंधन के बाद भाजपा 6 सीटें निर्विरोध जीत गई है। बौखलाई कांग्रेस के लोग प्रचार के दौरान घोषणाबाजी करने लगे जिसके बाद भाजपा के लोग भी घोषणाबाजी करने लगे, इसी दरमियान मामला इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ता एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।

यह भी पढ़ें-

‘जब ट्रंप कर सकता है तो आपको भी करना पड़ेगा’, AIMIM चीफ ओवैसी ने मंच से PM मोदी को लेकर कह दी बड़ी बात

बिहार: बेटे को मृत मानकर परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 18 साल बाद वो जिंदा वापस लौटा, हैरान कर देगा ये मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *