“शिंदे क्या हमें हिंदुत्व सिखाएंगे?”, CM फडणवीस के बयान पर मचे बवाल के बीच संजय राउत बोले


संजय राउत- India TV Hindi
Image Source : PTI
संजय राउत

मुंबई के अगले मेयर की पहचान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में एक नया बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा था की मुंबई का अगला मेयर हिंदू होगा और वो मराठी होगा। इस पर शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सीधे कहों की मराठी मेयर बनेगा, आप हिंदू क्यों बीच में लाते हो।

संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “सीधे कहो कि मराठी मेयर बनेगा। आप बीच में ‘हिंदू’ शब्द क्यों ला रहे हो? मराठी कहते हुए आपकी जीभ क्यों लड़खड़ा रही है? यह मुंबई मराठी लोगों की है। हिंदुत्व मत सिखाओ।”

“हमें फडणवीस जैसे लोग हिंदुत्व ना सिखाए”

उन्होंने आग कहा, “शिवाजी महाराज, बाल ठाकरे का जन्म महाराष्ट्र में हुआ। यहां औरंगजेब पैदा नहीं हुआ,वो गुजरात में पैदा हुआ था, इसलिए हमें फडणवीस जैसे लोग हिंदुत्व ना सिखाए। फडणवीस के साथ खड़ा रहने वाला शिंदे क्या हमें हिंदुत्व सिखाएंगे, क्या संबंध है उनका हिंदुत्व से, ये दिल्ली वालों के बूट चाटने वाले हैं।”

चुनाव आयोग पर बरसे राउत

वहीं संजय राउत ने चुनाव आयोग को “बिल्ली” बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा मिट्टी में मिला दी है। उन्होंने कहा, “हिम्मत चाहिए तो अपने दफ्तर में टी.एन. शेषन की फोटो लगाओ और उनके जैसा काम करो,  वरना लोग आपको #&%* या बिल्ली ही कहेंगे।” उन्होंने कहा कि जैसे गब्बर सिंह ने कहा था कि ‘इज्जत मिट्टी में मिला दी’, वैसे ही चुनाव आयोग ने अपनी साख खो दी है।

बता दें कि मुंबई और अन्य 28 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होगी और अगले ही दिन 16 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 60+ निर्विरोध जीत पर अमित साटम बोले- “उनके उम्मीदवारों ने नाम वापस क्यों लिए?”

कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, लेह में पारा -11°C तक लुढ़का





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *