हाथ में पत्थर लेकर ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, गुस्साए यात्रियों ने जमकर की कुटाई; देखें VIDEO


ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सोमपेटा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक भुवनेश्वर-तिरुपति सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस की छत पर जा चढ़ा। इस घटना की वजह से न केवल ट्रेन को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा, बल्कि युवक की जान पर भी बन आई थी।

युवक हाथ में पत्थर लिए हुए ट्रेन की बोगी के ऊपर जाकर बैठ गया। वह जिस जगह बैठा था, उसके ठीक ऊपर से 25,000 वोल्ट की हाई-टेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी। जरा सी भी लापरवाही या हलचल उसे मौत के घाट उतार सकती थी। युवक के हाथ में पत्थर होने और उसके अजीब व्यवहार के कारण स्टेशन पर मौजूद यात्री और रेल कर्मचारी काफी सहम गए थे।

गुस्साए यात्रियों ने कर दी पिटाई

जब युवक काफी देर तक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ, तो एक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर बोगी पर चढ़ गया। कर्मचारी ने चतुराई से युवक के पास पहुंचकर उसे नीचे की ओर धकेल दिया। नीचे गिरते ही वहां मौजूद गुस्साए यात्रियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। यात्रियों का गुस्सा इस बात पर था कि उसकी इस हरकत की वजह से न केवल ट्रेन लेट हुई, बल्कि कई लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी। बाद में कुछ समझदार यात्रियों ने बीच-बचाव कर युवक को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया।

रेलवे पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है। उसने ऐसा क्यों किया, पूछताछ में वो इस बात का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया।

ये भी पढ़ें-

ठंड का डबल अटैक: पहाड़ों में शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर, मैदानी इलाकों में कंपकंपाएगी शीत लहर, अलर्ट जारी

ममता के गढ़ में खिला कमल, बीजेपी ने सभी नौ सीटें जीतीं, विधानसभा चुनाव से पहले TMC को झटका

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *