यश ने 40वें जन्मदिन पर क्यों कैंसिल की फैन मीट? ‘टॉक्सिक’ है वजह, बोले- पिछले कुछ सालों से…


Actor Yash- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@THENAMEISYASH
साउथ स्टार यश

कन्नड़ स्टार यश 08 जनवरी, 2025 को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एक्टर फैन मीट का आयोजन करेंगे। हालांकि, एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को बताया कि इस साल वह अपने जन्मदिन पर उनसे नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में बिजी हैं, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस से एक वादा भी किया है।  

यश ने क्यों कैंसिल की फैन मीट

यश ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘मेरे प्यारे फैंस मैं जानता हूं कि आप पिछले कुछ सालों से मुझसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मेरा यकीन करें, मैं भी आप सभी से मिलने के लिए उतना ही बेताब हूं। मैं सच में इस साल अपने जन्मदिन पर ऐसा करना चाहता था, लेकिन मैं फिल्म को पूरा करने में पूरी तरह से लगा हुआ हूं ताकि यह 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आप देख सके। इस वजह से मैं अभी आपसे पर्सनली नहीं मिल पाऊंगा।’

एक्टर यश ने फैंस से किया खास वादा

इसी नोट में उन्होंने लिखा, ‘भले ही हम अभी ऐसा नहीं कर पाए, लेकिन मैं वादा करता हूं कि मैं इसकी भरपाई करूंगा। हम बहुत जल्द ही एक बड़े इवेंट में मिलेंगे। इस बीच, मैं पर्सनली आपकी दे गई सभी शुभकामनाओं को देखूंगा और आपके भेजे गए प्यार के हर पल को पास रखूंगा। आपका यश।’

yash

Image Source : INSTAGRAM/@THENAMEISYASH

यश ने 40वें जन्मदिन पर क्यों कैंसिल की फैन मीट?

यश के 40वें बर्थडे पर टॉक्सिक का टीजर

इस बीच, मेकर्स ने यश के जन्मदिन पर टॉक्सिक का एक एसेट जारी करने का प्लान बनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को इसके बारे में बताया। प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट किया, ‘उसे रिवील कर रहे हैं जिसके बारे में उन्होंने आपको चेतावनी दी थी। 10:10 AM | 08-01-2026।’

टॉक्सिक बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने को तैयार

‘टॉक्सिक’ 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाली है। फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि यश लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनकी आखिरी रिलीज 2022 में KGF 2 थी। ‘टॉक्सिक’ में यश के अलावा, नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत भी हैं।

ये भी पढे़ं-

उपलब्धियों से ज्यादा विवादों के चलते सुर्खियों में रहा एक्टर, गर्लफ्रेंड की नौकरानी से रेप का लगा आरोप, बेटा खा चुका है जेल की हवा

भूल जाएंगे ‘महराजा’-‘दृश्यम’, इस फिल्म का क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे तोते, IMDb पर मिली धांसू रेटिंग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *