
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
एक इंसान जब भी कहीं घूमने के लिए जाता है तो वहां नई जगहों को देखने के साथ ही साथ वहां के स्थानीय लोगों के साथ और दुकान वालों के साथ बातचीत भी करता है। वो आदमी वहां के बारे में अलग-अलग बातें पूछता और जानता हैं। इसके साथ ही उन स्थानीय लोगों को भी दूसरी जगह के बारे में कुछ पता चलता है और यही सब चीजें किसी भी ट्रिप को और भी मजेदार एवं यादगार बनाता है। लेकिन कई बार हंसी-मजाक में या फिर गलती से कुछ ऐसा हो जाता है कि सामने वाला उस पर थोड़ा हार्ड रिएक्ट कर देता है और ऐसा ही अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर यह पता चल रहा है कि कुछ लोग कश्मीर में घूमने के लिए गए हुए हैं। वहां बोट में बैठकर वो लेक में सफर कर रहे हैं और शायद वो वहां के एक शख्स से काहवा खरीद रहे हैं। इस दौरान वो आदमी इन लोगों से पूछता है कि वो कहां से हैं और इसके जवाब में एक बंदा बोल देता है कि वो इंडिया से हैं और यह बात उस कश्मीरी शख्स को पसंद नहीं आता है और वो तुरंत ही बोलता है, ‘तो हम क्या पाकिस्तान से हैं, हम भी इंडिया से ही हैं।’ अब जिस शख्स ने बोला कि वो इंडिया से है, वो शायद बाहर रहता हो और ऐसा बोलने की आदत लग गई हो तो उसने ऐसा बोल दिया। खैर इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई और कश्मीरी शख्स ने भी बुरा नहीं माना क्योंकि वो वीडियो में आगे हंसकर बात करते हुए दिखता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी ऊपर वायरल हो रहा वीडियो देखा। आपको बता दें कि उस वीडियो को @LevinaNeythiri नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को ढाई लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
चलते ट्रेंड की गाड़ी में चढ़ी दिल्ली पुलिस और बना डाले मजेदार पोस्ट, देखें पोस्ट
कार से टकराने के बाद बंदे ने जो किया वैसा पहले नहीं देखा होगा, देखें वायरल Video
