
विराट कोहली
भारतीय टीम को 11 जनवरी से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ दिन पहले ही वडोदरा पहुंच गया था, जिसमें एकबार फिर से सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी हुई हैं। इसी बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली हैं जो मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की उनके सामने दौड़ने की नकल उतारते हुए दिखाई दिए।
कोहली को नकल उतारते देख हर कोई मैदान पर हंसने लगा
विराट कोहली नेट प्रैक्टिस के दौरान रनिंग का अभ्यास कर रहे थे, उस समय उनके साथ अर्शदीप सिंह भी साथ ही थे। इस दौरान अर्शदीप सिंह जब अपनी रनिंग पूरी करने के बाद विराट कोहली के पास पहुंचते हैं तो वहां से कोहली दौड़ लगाना शुरू करते हैं। इसी दौरान कोहली ने अर्शदीप सिंह के दौड़ने की नकल उतारी और बताया कि वह किस तरह से अपने रनअप के दौरान दौड़ लगाते हैं। विराट कोहली जहां खुद ऐसा करते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पाए तो वहीं उस दौरान मैदान पर मौजूद रोहित शर्मा से लेकर अन्य भारतीय खिलाड़ी भी विराट कोहली को ऐसा करते देख हंसने लगे। अब कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में सभी को विराट कोहली से उसी फॉर्म की उम्मीद है, जैसा उन्होंने पिछले साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में दिखाया था। उस सीरीज में कोहली के बल्ले से जहां लगातार 2 शतकीय पारियां देखने को मिली थी तो वहीं वह एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए थे। टीम इंडिया के लिए ये वनडे सीरीज साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि इसके बाद अगली वनडे सीरीज काफी लंबे अंतराल के बाद खेलने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें
BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण से की खास मीटिंग, बैठक के बाद क्या बोले सचिव देवजीत सैकिया?
