BMC Election: ‘मुंबई पर आया संकट, हिंदी सख्ती केवल आपको चेक करने के लिए’, शिवाजी पार्क में गरजे राज ठाकरे


राज ठाकरे और पीछे दिखाई दे रहे उद्धव ठाकरे- India TV Hindi
Image Source : PTI
राज ठाकरे और पीछे दिखाई दे रहे उद्धव ठाकरे

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर ठाकरे परिवार इस बार एक साथ है। मुंबई के शिवाजी पार्क में रविवार को ठाकरे बंधुओं की संयुक्त रैली हुई। इस रैली में उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा। राज ठाकरे ने भी बीएमसी चुनाव को लेकर हुंकार भरी है।

आज दो भाई एक साथ आए- राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा, ‘यहां आए सभी मराठी भाइयों और बहनों… यहां छोटा था तो बालासाहब के साथ कई बार आया। पार्टी की स्थापना के समय परिवार के कई लोग थे। आज दो भाई एक साथ आए… मेरे माता पिता और सभी उपस्थित होने चाहिए थे। आज स्वर्ग से सभी देख रहे होंगे।

कोई नाराज तो माफी मांगता हूं- राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, ’20 साल बाद साथ आ रहे हैं। गठबंधन कर रहे हैं। इसमें कई को टिकट मिली कई को नहीं मिली है। सब कुछ हमारे हाथ में नहीं था। कोई नाराज होगा तो माफी मांगता हूं। अपने हैं, वापस आएंगे।’

मुंबई पर आया संकट 

राज ठाकरे ने आगे कहा, ‘मेरे और उद्धव के साथ आने का कारण मुंबई पर आया संकट है। कई बार इसपर बोला और फिर सरकार ने हिंदी सख्ती लाई और हम दोनों परेशान हुए और इन सब बातों की शुरुआत हुई।’

2024 के बाद पता नहीं सरकार को क्या हुआ

मनसे प्रमुख ने कहा, ‘हिंदी सख्ती केवल आपको चेक करने के लिए थी कि मराठी जाग रहा है, क्या 2024 के बाद पता नहीं सरकार को क्या हुआ जो मन में आया करना शुरू कर दिया। किसी को कुछ पूछना नहीं… ये विश्वास कहा से आया, इतने साल से देख रहा हूं। कांग्रेस भी थी …लोग जनता से डरते थे लेकिन अब कोई डर नहीं है।’

AIMIM और बीजेपी साथ आए- राज ठाकरे

शिवाजी पार्क से बोलते राज ठाकरे ने कहा, ‘अकोट में AIMIM और बीजेपी साथ आए। अंबरनाथ में कांग्रेस और बीजेपी साथ आए, 68 लोग बिना चुनाव चुनकर आ गए। इन्हें पता चला कैसे लोगों को खरीद सकते हैं.. तुलजापुर में एक ड्रग बेचने वाले को बीजेपी ने टिकट दिया है। बीजेपी में बलात्कार के आरोपी को नगरसेवक बना दिया…यह हिम्मत आई कहां से…ये मस्ती सत्ता से आई है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *