
शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी पर साधा निशाना। (फाइल फोटो)
तेजस्वी के लम्बे समय के बाद बिहार आने पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एक व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप में लिखा – -तेजस्वी के आगवानी में हवाई अड्डे पर राजद का कोई विधायक नज़र नहीं आया ! स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं से ज़्यादा बाइट लेने के लिए कैमरे वालों की भीड़ ही ज़्यादा थी. तेजस्वी अपनी पार्टी के राज्य कार्यालय में झांकने भी नहीं गए. हवाई अड्डे से सीधे अपने घर चले गए. यह सब कुछ अच्छा लक्षण नहीं है. शिवानन्द
