
Happy Lohri 2026 Wishes For Wife, Husband, GF, BF in Hindi
Happy Lohri 2026 Wishes For Wife, Husband, GF, BF in Hindi: लोहड़ी पर्व उत्तर भारत, खासतौर पर पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले और पौष माह की आखिरी रात को मनाया जाता है। इस साल 13 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। लोहड़ी को मुख्य रूप से किसानों का त्योहार माना जाता है। इस समय पंजाब में रबी की फसल (जैसे गेहूं और सरसों) लहलहाने लगती है। किसान अपनी अच्छी फसल के लिए ईश्वर और प्रकृति का आभार व्यक्त करते हैं और आने वाली समृद्धि की कामना करते हैं। लोहड़ी के गीतों में ‘दुल्ला भट्टी’ का जिक्र जरूर होता है। मुगल काल के दौरान दुल्ला भट्टी पंजाब के एक नायक थे, जिन्होंने अमीर व्यापारियों द्वारा बेची जा रही गरीब लड़कियों को बचाया था। उन्होंने उन लड़कियों की शादी हिंदू लड़कों से करवाई और खुद उनका कन्यादान किया। उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लोहड़ी पर उनकी कहानी सुनाई जाती है। त्योहार कोई भी कपल्स हर फेस्टिवल को जमकर एन्जॉय करते हैं। पति-पत्नी हो या फिर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजते ही हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी महबूबा को लोहड़ी की बधाईयां देना चाहते हैं तो यहां से विशेज भेज सकते हैं।
रेवड़ी, मूंगफली और तिल का स्वाद,
लोहड़ी का त्योहार लाए खुशियों की बरसात।
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी।
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ,
लोहड़ी के तुम गीत गाओ।
।।लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां।।
गुड़ हम है और तील हो आप
मिठाई हम है और मिठास हो आप
हर दिन हम करते हैं आपका जाप
लोहड़ी आते और नाम आपके लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत
।।हैप्पी लोहड़ी 2026।।
लोहड़ी का प्रकाश,
आप की जिंदगी को प्रकाशमय कर दें।
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो।
।।हैप्पी लोहड़ी 2026।।
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार।
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं।
।।हैप्पी लोहड़ी।।
सूर्य को उसका तेज मुबारक,
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक,
हमारी तरफ से आपको,
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी-लोहड़ी 2026!
