
पटना में छात्रा की मौत के बाद हंगामा।
पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। परिजन बड़ी संख्या में शव के साथ कारगिल चौक पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नाराज परिजनों के प्रोटेस्ट के कारण सोमवार देर रात तक पटना का कारगिल चौक जाम रहा। माहौल बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पब्लिक पुलिस से भिड़ गई। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और छात्रा के शव को वहां से हटवाया।
शरीर और सिर पर चोट के गंभीर निशान
जिस छात्रा की मौत को लेकर परिजन नाराज हैं वह बिहार के जहानाबाद की रहने वाली थी और पटना के मुन्ना चौक स्थित हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। छात्रा के शरीर और सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। परिजनों ने हॉस्टल मालिक, पुलिस और डॉक्टरों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए रेप और हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस और डॉक्टर इसे बीमारी और ड्रग का ओवरडोज का मामला बता रही है।
अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई- पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, बच्ची की यूरीन जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें नींद की दवा लेने की पुष्टि हुई है। नाराज परिजनों ने पीएमसीएच में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोस्टमार्टम की मांग की जिसे पुलिस ने मान लिया। लड़की के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड बनाए जाने के बाद..परिजन जाम हटाने के लिए तैयार हुए।
पुलिस इस मामले को साक्ष्य के आधार पर आत्महत्या बता रही है। सदर एएसपी अभिनव कुमार ने जानकारी दी कि बच्ची की मौत के मामले में आज मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। बोर्ड की निगरानी में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परिजन और उनके साथ आए लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर वहां से हटाया।
ये भी पढ़ें- पटना में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या, कई हुए घायल
