रियलिटी शो में धनश्री संग होगा युजवेंद्र चहल का मिलन? खुद क्रिकेटर ने बताई सच्चाई


Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma- India TV Hindi
Image Source : YUZVENDRA CHAHAL, DHANASHREE VERMA INSTA
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा।

युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के एक आगामी रियलिटी शो में साथ नजर आने की अटकलों पर आखिरकार क्रिकेटर ने खुद विराम लगा दिया है। हाल ही में यह खबरें सामने आई थीं कि चहल रियलिटी शो ‘द 50’ में हिस्सा ले सकते हैं और शो में धनश्री के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन वापसी देखने को मिल सकती है। इस संभावित री-यूनियन को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा थी। हालांकि चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन सभी रिपोर्ट्स को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने साफ किया कि उनका किसी भी रियलिटी शो से कोई संबंध नहीं है और न ही इस तरह की कोई बातचीत या कमिटमेंट हुई है।

युजवेंद्र चहल ने खारिज किए दावे

बयान में कहा गया, ‘युजवेंद्र चहल के किसी रियलिटी शो में हिस्सा लेने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये सभी दावे महज अटकलें और गलत हैं।’आगे यह भी स्पष्ट किया गया कि चहल का हालिया रिपोर्ट्स में बताए गए शो से कोई लेना-देना नहीं है और मीडिया व सोशल मीडिया यूजर्स से बिना पुष्टि की जानकारी साझा न करने की अपील की गई है।

Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma

Image Source : YUZVENDRA CHAHAL INSTAGRAM POST

युजवेंद्र चहल का पोस्ट।

धनश्री ने साधी चुप्पी

वहीं धनश्री वर्मा ने अब तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि रियलिटी शो ‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी को होने वाला है, जिसे फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करेंगी। फराह के मुताबिक यह शो भारतीय रियलिटी टीवी के पुराने पैटर्न को तोड़ने की कोशिश करेगा।

धनश्री और चहल का रिश्ता

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखना शुरू किया था। हालांकि दोनों जून 2022 में अलग हो गए और मार्च 2024 में उनका आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया।

तलाक के बाद इस हसीना से जुड़ा नाम

तलाक के बाद चहल को दुबई में आरजे महवश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का आनंद लेते हुए देखा गया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं। हालांकि महवश ने हमेशा यही कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं धनश्री हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन में अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर खुलकर बात करने के चलते सुर्खियों में रही थीं।

ये भी पढ़ें: पत्नी को चीट कर रहे करण औजला? गर्लफ्रेंड ने सबूत दिखाकर खोली पोल, बोली- मुझे चुप कराया गया था

‘टॉक्सिक’ के टीजर में दिखे इंटीमेट सीन पर छिड़ा बवाल, AAP की शिकायत के बाद कर्नाटक महिला आयोग ने लिया एक्शन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *