
रेलवे स्टेशन मास्टर में युवक को धमकाया।
लालगंज के पूर्व विधायक और बाहुबली मुन्ना शुक्ला भले ही जेल में हैं लेकिन मुन्ना शुक्ला के नाम से लोगों को धमकी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है जिसमें एक स्टेशन मास्टर कुछ युवाओं को मुन्ना शुक्ला के नाम से चीर फाड़ कर देने की धमकी देते दिख रहे हैं। हालांकि स्टेशन मास्टर ने सफाई देते हुए कहा कि अपनी जान बचाने के लिए खुद को मुन्ना शुक्ला का भतीजा बताया और उनका नाम लिया जिसके बाद मारपीट पर उतारू युवक मौके से फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला हाजीपुर सुगौली रेलखंड स्थित लालगंज पकड़ी स्टेशन की है। स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ स्थानीय युवक प्लेटफॉर्म पर बाइक चला रहे थे। जब प्लेटफॉर्म पर बाइक जाने से मना किया तो सभी झगड़ा करने लगे। उन्होंने बताया कि झगड़े के कुछ देर बाद एक दर्जन युवक वापस लौटे और पटरी पर पत्थर रख दिया। उसी समय ट्रेन भी आने वाली थी लिहाजा पटरी से पत्थर हटाने पहुंचा तो सभी उनसे उलझ गए और मारपीट करने पर उतारू हो गए। इससे बचने के लिए जैसे ही मुन्ना शुक्ला का नाम लिया, वैसे ही सारे युवक मौके से फरार हो गए।
जांच में कुछ और ही निकली सच्चाई
स्टेशन मास्टर की इस दबंगई का वहां मौजूद एक लड़के ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया। जब जांच हुई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। मामला रेलवे प्रशासन तक पहुंचने के डर से स्टेशन मास्टर ने तुरंत हाथ जोड़कर माफी मांग ली। उन्होंने स्वीकार किया कि गुस्से में डराने के उद्देश्य से उन्होंने झूठ बोला था।
देखें वीडियो-
बहरहाल स्टेशन मास्टर साहब का धमकी देते वीडियो वायरल हो गया है जिसपर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है। लेकिन इतना तो तय है कि जेल में रहने के बाद भी बाहर बाहुबली मुन्ना शुक्ला के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है फिर चाहे जान बचाने के लिए हो या फिर धमकी देने के लिए।
(रिपोर्ट- राजा बाबू)
यह भी पढ़ें-
VIDEO: मछली लूटते रहे लोग, बच्चे की हो गई मौत, मां-बाप कर रहे थे चीख पुकार लेकिन किसी को नहीं आई दया
समस्तीपुर में कई दुकानों पर चला बुलडोजर, रोते हुए बोली महिला- वोट देकर सरकार बनवाई, अब ये सजा मिली
